Fancy Number की हरियाणा में धूम: HR88B8888 बना इंडिया का सबसे महंगा कार नंबर, सवा करोड़ में बिका नंबर

Fancy Number : हरियाणा में फैंसी कार नंबरों का क्रेज इस हफ्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया । हरियाणा के ऑनलाइन ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर HR88B8888 ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1.17 करोड़ रुपये की बोली हासिल कर ली । इस कीमत के साथ यह नंबर भारत का अब तक का सबसे महंगा कार रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है । आज तक भारत में इतना महंगा कोई भी नंबर नहीं बिका है ।
ऑनलाइन ऑक्शन में बढ़ी जबरदस्त कॉम्पीटीशन
हर हफ्ते हरियाणा में वीआईपी नंबर प्लेट्स की नीलामी ऑनलाइन पोर्टल fancy.parivahan.gov.in पर की जाती है । शुक्रवार शाम 5 बजे शुरू होने वाला यह ऑक्शन सोमवार सुबह 9 बजे तक आवेदन लेने के बाद बुधवार शाम तक चलता है । इस बार के ऑक्शन में HR88B8888 के लिए सबसे ज्यादा 45 आवेदन आए, जिससे प्रतियोगिता बेहद कड़ी रही ।

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अतुल कुमार के अनुसार, पूरा बिडिंग प्रोसेस स्वचालित और ऑनलाइन था । इस नंबर की बेस प्राइस केवल 50,000 रुपये रखी गई थी, लेकिन हर मिनट बढ़ती बोली ने कीमत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया । बुधवार दोपहर तक बोली 88 लाख रुपये तक पहुंच चुकी थी और शाम 5 बजे अंतिम ऑफर 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर थम गया ।

चरखी दादरी जिले के बाढड़ा उपमंडल स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) से जारी होने वाले फैंसी नंबर HR88B8888 को मालिक को तभी अलॉट किया जाएगा, जब मुख्यालय स्तर पर जारी होने वाला अलॉटमेंट लेटर प्राप्त हो जाएगा । रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के अधिकारी (SDM) आशीष सांगवान ने बताया कि वीआईपी नंबर प्लेट की पूरी बिडिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और अभी तक उन्हें यह जानकारी नहीं मिली है कि इस खास नंबर की बोली किस व्यक्ति ने लगाई है। उन्होंने बताया कि अलॉटमेंट लेटर जारी होने के बाद वाहन के मालिक को अपने दस्तावेज़ जमा कराने होंगे, जिसके बाद ही नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल विभाग के पास इस नंबर के सफल बिडर की पहचान नहीं पहुंची है।
क्यों खास है ‘HR88B8888’?
विशेषज्ञों के मुताबिक 8 अंक वाले नंबर लंबे समय से सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इस नंबर प्लेट में 8 कुल छह बार आता है, जबकि बीच में दिया गया ‘B’ अक्षर भी देखने में 8 जैसा लगता है, जिससे इसकी आकर्षकता और बढ़ जाती है।
यहां HR हरियाणा को दर्शाता है, जबकि 88 बधरा सब-डिवीजन के RTO को रिप्रेज़ेंट करता है।
पिछले हफ्ते भी दर्ज हुआ रिकॉर्ड
इससे पहले पिछले ही हफ्ते हरियाणा में नंबर HR22W2222 भी सुर्खियों में रहा था, जो 37.91 लाख रुपये में नीलाम हुआ था। लगातार दूसरे हफ्ते हाई-वैल्यू नंबरों की खरीद ने साबित किया है कि राज्य में वीआईपी नंबर का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।












