Crime News : बाप को गाली देने की बदले की आग में डिलीवरी बॉय कुल्हाड़ी और डंडों से पीट पीटकर किया अधमरा, 5 धरे गए

Crime News : गुरुग्राम में रंजिश ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया । बाप को गाली देने का बदला कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से पीट पीट कर अधमरा कर लिया । गुरुग्राम के शक्ति पार्क इलाके में डिलीवरी बॉय पर दिनदहाड़े डंडों, कुल्हाड़ियों और ईंटों से कातिलाना हमला करने वाले 5 मुख्य आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मामला सेक्टर-10 थाना इलाके के शक्ति पार्क का है, जहां कुछ दिन पहले बाप को गाली देने पर युवक ने अपने दस साथियों के साथ मिलकर एक डिलीवरी बॉय को पीट पीट कर अधमरा कर दिया ।
कैसे हुआ हमला ?
पीड़ित के अनुसार 22 नवंबर को वह शक्ति पार्क इलाके में अपने ऑनलाइन स्टोर के बाहर बाइक स्टार्ट कर रहा था, तभी एक टाटा टियागो कार ने बाइक में टक्कर मारी । कार में बैठे युवक और उनके साथ दो मोटरसाइकिलों पर आए करीब 9–10 हमलावरों ने उसे घेर लिया और डंडों, कुल्हाड़ियों व ईंटों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया ।

पीड़ित लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया और हमलावर मौके से फरार हो गए लेकिन ये घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित का भाई पहुंचा और उसे सेक्टर-10 सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के चलते उसे मैट हॉस्पिटल, सेक्टर-78 रेफर कर दिया गया ।
बाप को गाली देने पर किया हमला
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप टुरन ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है । पीड़ित और आरोपी एक ही इलाके के रहने वाले हैं । कुछ दिन पहले झगड़े में पीड़ित ने आरोपी रोहित उर्फ जिंदल के पिता को गालियां दी थीं, जिससे नाराज होकर रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह जानलेवा हमला प्लान किया और अपने बाप को गालियां देने का बदला लिया ।
एक ही गैंग के 5 आरोपी गिरफ्त में
गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने मुख्य आरोपी रोहित उर्फ जिंदल सहित 4 आरोपियों को पलवल के होडल से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 1. रोहित उर्फ जिन्दल निवासी शक्ति पार्क गली नम्बर-2, गुरुग्राम, 2. निकेश कुमार निवासी गाँव नन्दरामपुर बॉस, जिला रेवाङी, 3. रोहित राघव निवासी गली नम्बर-5 शक्ति पार्क, गुरुग्राम व 4. अनिकेत उर्फ मोन्टी निवासी गाँव सोना, जिला ऐटा (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी औम नगर, गुरुग्राम के रुप में हुई है ।
पुलिस इन्हें आज अदालत में पेश कर रिमांड मांगेगी ताकि अन्य फरार आरोपियों तक पहुंचा जा सके।गैंग में और लोगों की शामिल होने की आशंका है। पुलिस रिमांड में आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी ।











