Vande Bharat Train : दिल्ली जोधपुर के बीच चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, गुड़गांव-रेवाड़ी में भी रुकेगी ट्रेन, देखें टाइम टेबल
नोर्थ वेस्ट रेलवे अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी है कि 27 सितंबर से गाड़ी नंबर 26481, जोधपुर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह से 6 दिन चलेगी ।

Vande Bharat Train : गुरुग्राम में रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है । रेलवे ने अब दिल्ली जोधपुर के बीच इसी सप्ताह से वंदेभारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है । ये ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी । इतना ही नहीं ये वंदेभारत ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन और रेवाड़ी स्टेशन पर भी रुकेगी जिससे गुड़गांव के रेल यात्रियों को भी फायदा होगा ।
नोर्थ वेस्ट रेलवे अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी है कि 27 सितंबर से गाड़ी नंबर 26481, जोधपुर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह से 6 दिन चलेगी । अधिकारी ने बताया कि ट्रेन नंबर 26482 दिल्ली कैंट से रवाना होगी जो जोधपुर जाएगी ।
ये होगा टाइम टेबल :
रेलवे अधिकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 26482, हर सोमवार, बुधवार, वीरवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से जोधपुर के लिए दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी जोकि रात करीब 11:20 बजे जोधपुर पहुंचे । इसी तरह ट्रेन नंबर 26481, भी इसी तरह मंगलवार को छोड़कर सभी दिन सुबह 5:25 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी जोकि दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी ।

यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर- दिल्ली कैंट- जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @RavneetBittu @VSOMANNA_BJP @DRMJodhpurNWR @DrmAjmer @drmbikaner @A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @DDNewsRajasthan @zeerajasthan_ pic.twitter.com/spZpkgzuuV
— North Western Railway (@NWRailways) September 23, 2025
इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदेभारत एक्सप्रेस :

हरियाणा से राजस्थान और राजस्थान से हरियाणा के सफर को सुगम बनाने के लिए इस वंदेभारत ट्रेन को रुकने के लिए भी स्टेशन तय किए गए हैं । ये वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा के गुड़गांव और रेवाड़ी स्टेशन पर रुकेगी जबकि राजस्थान के अलवर, जयपुर, फुलेरा, मकराना, डेगाना और मेडता रोड स्टेशन पर भी ठहरेगी ।












