Registry Fraud : फर्रुखनगर और बादशाहपुर में रजिस्ट्रियों की जांच में हुआ घोटाले का खुलासा, अब नपेंगे अधिकारी
गुरुग्राम की कई तहसीलो में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री को लेकर बिठाई गई जांच में रजिस्ट्रियों में बड़ा गड़बड़झाला सामने निकल कर आया है । जिला प्रशासन द्वारा गठित एक समिति ने गुरुग्राम में 319 संपत्तियों की रजिस्ट्रियों में अनियमितताएँ पाई हैं ।

Registry Fraud : गुरुग्राम में तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से रजिस्ट्रियों में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है । जल्दी ही आरोपी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा । जिला प्रशासन द्वारा एक शिकायत पर जांच करने के बाद सारी गड़बड़ियां सामने आई हैं । गुरुग्राम में अवैध रुप से रजिस्ट्रियों का ये खेल काफी समय से चल रहा था जिसका अब भंडाफोड़ हुआ है ।
गुरुग्राम की कई तहसीलो में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री को लेकर बिठाई गई जांच में रजिस्ट्रियों में बड़ा गड़बड़झाला सामने निकल कर आया है । जिला प्रशासन द्वारा गठित एक समिति ने गुरुग्राम में 319 संपत्तियों की रजिस्ट्रियों में अनियमितताएँ पाई हैं । यह जाँच विशेष रूप से अवैध कॉलोनियों में हुई रजिस्ट्रियों पर केंद्रित थी । सबसे ज़्यादा गड़बड़ियाँ फर्रुखनगर और बादशाहपुर तहसीलों में मिली हैं ।

रेवेन्यू विभाग के वित्त आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमित्रा मिश्रा ने शिकायत के बाद इस मामले में डिविज़नल कमिश्नर के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी बनाई थी । जाँच रिपोर्ट में सामने आया है कि इन रजिस्ट्रियों में कई नियमों की अनदेखी की गई है । रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल से 31 अगस्त 2025 के बीच सिर्फ फर्रुखनगर तहसील में ही 254 रजिस्ट्रियाँ नियमों के ख़िलाफ़ की गईं । इन मामलों में, DTP (जिला नगर योजनाकार) से NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लिए बिना ही रजिस्ट्रियाँ कर दी गईं, जबकि नियम के अनुसार, अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए DTP की NOC ज़रूरी होती है ।
अधिकारियों के पास पहुंची शिकायत में कहा गया था कि राजस्व अधिकारी और अन्य कर्मचारी NOC के नाम पर अनियमितताएँ करते हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि कई मामलों में ज़मीन बेचने वाला व्यक्ति राजस्व रिकॉर्ड में असल मालिक ही नहीं था ।
जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है । दोषी तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफ़ारिश की गई है । वित्त आयुक्त व अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमित्रा मिश्रा ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।











