Delhi Gurugram के बीच बनेगा एलिवेटेड फ्लाइओवर, 5 मिनट में होगा आधे घंटे का सफर
दिल्ली-गुरुग्राम के बीच यातायात की भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से 29 अक्टूबर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी

अगर आप Delhi Gurugram एक्सप्रेसवे पर रोजाना सफर करते हैं तो जाहिर है कि आप रोजाना जाम से घंटो फंसते हैं । अगर ऐसा है तो आपके लिए एक बड़ी राहत की ख़बर है ! जल्द ही महिपालपुर में शिवमूर्ति से लेकर सिरहौल बॉर्डर तक एक 4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनने वाला है । इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद आपका 30 मिनट का सफ़र सिर्फ़ 5 मिनट में पूरा हो सकेगा ।
NHAI जल्द तैयार करेगा DPR
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगा । इसको लेकर केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर पर एक हाइ लेवल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें फैसला लिया गया कि दिल्ली गुरुग्राम के बीच जाम को खत्म करने के लिए एलिवेडेट फ्लाइओवर बनाया जाए ।
नितिन गडकरी के घर पर हुई हाइलेवल बैठक
दिल्ली-गुरुग्राम के बीच यातायात की भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से 29 अक्टूबर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी । इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय योजना एवं सांख्यिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह, और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव वी. उमाशंकर भी शामिल हुए ।
बैठक में इन मुद्दों पर रहा ज़ोर
- दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर यातायात की भीड़भाड़ को कम करने पर ज़ोर ।
- दिल्ली-जयपुर हाईवे से जुड़ी समस्याओं को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना ।
- क्षेत्र की लंबे समय से लंबित सड़क परियोजनाओं में तेज़ी लाना और उन्हें जल्द पूरा करना।
रोज़ाना के घंटों के जाम से मिलेगी निजात
फिलहाल महिपालपुर के शिवमूर्ति और सिरहौल बॉर्डर के बीच के दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर वीकेंड्स को छोड़कर लगभग हर दिन भारी जाम लगता है । यात्रियों को इस छोटे से 3-4 किलोमीटर के हिस्से को पार करने में अक्सर 30 मिनट से लेकर 90 मिनट तक का समय लग जाता है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है ।
गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र के यातायात का जायजा लेने के बाद महिपालपुर से सिरहौल बॉर्डर तक के बीच की सड़क को एलिवेटेड करने की मांग की थी । उन्होंने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राजमार्ग के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की जिसमें यातायात बाधित होने के कारण देरी हो रही है ।