Gurugram News

Haryana New Elevated Bridge: हरियाणा के इस जिले को मिली नए एलिवेटेड पुल की सौगात, 3 बड़े हाइवे से होगी सीधी कनेक्टिविटी, 250 करोड़ होंगे खर्च

हरियाणा सरकार के द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले मे एक नया एलिवेटेड पुल बनाया जा रहा है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के मोहना रोड़ पर नया एलिवेटेड पुल बनाया जाएगा। यह पुल दिल्ली -मुंबई एक्स्प्रेसवे के साथ 3 मुख्य हाइवे से सीधा जुड़ेगा। इस पुल के बनने से लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिलेगी।

Haryana New Elevated Bridge: हरियाणा सरकार के द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले मे एक नया एलिवेटेड पुल बनाया जा रहा है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के मोहना रोड़ पर नया एलिवेटेड पुल बनाया जाएगा। यह पुल दिल्ली -मुंबई एक्स्प्रेसवे के साथ 3 मुख्य हाइवे से सीधा जुड़ेगा। इस पुल के बनने से लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिलेगी। Haryana New Elevated Bridge

इसके साथ ही इस परियोजना से फरीदाबाद के आसपास 20 से ज्यादा गांवों की कनेक्टिविटी को नई स्पीड मिलेगी। एलिवेटेड पुल पर करीब 256 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। पुल बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंपी गई है। पुल को फरीदाबाद के सेक्टर-64 से शुरू होकर दशहरा मैदान तक विस्तृत होगा। Haryana New Elevated Bridge

परियोजना से फरीदाबाद के आसपास के 20 से ज्यादा गांवों को फायदा होगा। जिनमें चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, बुखारपुर, सोतई, बहबलपुर, फतेहपुर बिल्लौच, जुन्हैड़ा, कौराली, अटाली, पन्हैड़ा कलां, पन्हैड़ा खुर्द, गढ़खेड़ा, नरियाला, हीरपुर, छांयसा, मोहना, मोठूका, नंगला, नरहावली, बागरपुर खादर इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी और मुख्य बाजारों, औद्योगिक क्षेत्रों और स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी। Haryana New Elevated Bridge

पुल के निर्माण के बाद फरीदाबाद के गांवों के अलावा औद्योगिक मॉडल नगर पालिका (आईएमटी) को भी सुविधा मिलेगी। इससे रसद परिवहन में तेजी आएगी और विकास को भी गति मिलेगी। मोहना रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिली है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि पुल अभी निर्माणाधीन है। Haryana New Elevated Bridge

प्रोजेक्ट तय समय पर पूरा होगा। पुल की अनुमानित लंबाई 2.75 किलोमीटर है। पुल मोहना रोड को पार करेगा और इसका अंत आदर्श नगर थाने के पास होगा, जहां से यह मोहना रोड पर उतरेगा। एलिवेटेड पुल तीन प्रमुख सड़कों दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। Haryana New Elevated Bridge

इसी कड़ी में मोहना रोड को चार लेन में तब्दील किया जाएगा, ताकि यातायात संचालन में भी सुधार हो सके। इससे फरीदाबाद से निकलने वाले वाहन सीधे एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकेंगे। दूसरे शहरों से आने वाले वाहन बिना किसी रुकावट के मोहना रोड और आसपास के इलाकों में प्रवेश कर सकेंगे। Haryana New Elevated Bridge

 

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!