Gurugram News: गुरुग्राम में गर्भवति महिलाओं के लिए बदले नियम, अब अल्ट्रासाउंड से पहले करना पड़ेगा ये काम
स्वास्थ्य विभाग ने बिगड़ते लिंगानुपात पर गर्भवती महिलाओं के उपचार के लिए RCH (Reproductive Child Health) आईडी और मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम (एमसीटीएस) Mother and Child Tracking System (MCTS) नंबर अनिवार्य कर दिया है।

Gurugram News: स्वास्थ्य विभाग ने बिगड़ते लिंगानुपात पर गर्भवती महिलाओं के उपचार के लिए RCH (Reproductive Child Health) आईडी और मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम (एमसीटीएस) Mother and Child Tracking System (MCTS) नंबर अनिवार्य कर दिया है।
गर्भवती होने के तीन महीने के भीतर अपने क्षेत्र की एएनएम के पास पंजीकरण कराना होगा। इसके बिना अल्ट्रासाउंड नहीं हो सकेगा। सरकारी और निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों में ये नियम लागू कर दिए गए हैं।
जिले में लिंगानुपात सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है। पिछले साल जिले में लिंगानुपात 899 दर्ज किया गया था। यह पिछले पांच सालों में सबसे कम था।
कम लिंगानुपात के लिए फटकार
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शासन स्तर से भी फटकार लगाई गई। लिंगानुपात सुधारने के लिए छापेमारी तेज करने और आरसीएच आईडी को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए।