Haryana New Road: हरियाणा के इन गांवों को मिला 30 नई सड़कों का तोहफा, 15 करोड़ की लागत में बनकर हो तैयार

हरियाणा के कैथल जिले में अब सफर को चार चाँद लग चुके हैं। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा जिले में 30 नई सड़कों का निर्माण कराया गया है, जिन पर कुल लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत आई है।

Haryana New Road: हरियाणा के कैथल जिले में अब सफर को चार चाँद लग चुके हैं। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा जिले में 30 नई सड़कों का निर्माण कराया गया है, जिन पर कुल लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके अलावा 65 किलोमीटर लंबी सड़कों की रिपेयर का काम भी शुरू किया गया था, जिसमें से 40 किलोमीटर पूरी हो चुकी है। Haryana New Road

सड़कें पूरी तरह से गड्ढा मुक्त हैं और लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिल रही है। इसके अलावा जिले में कुल 113 ऐसी सड़कें हैं जिनकी लंबाई 309 किलोमीटर है। इन सभी सड़कों को भी गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। इससे रोजमर्रा के आवागमन में आसानी हो रही है। Haryana New Road

खासतौर पर किसानों, व्यापारियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को इन सड़कों का काफी फायदा मिल रहा है। मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतपाल गोपेरा ने बताया कि वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में यह देखा जा रहा है कि कहीं इन नई सड़कों पर गड्ढे तो नहीं बन रहे। Haryana New Road

इसको लेकर विभाग की टीमें समय-समय पर निरीक्षण कर रही हैं ताकि सड़क की हालत सही बनी रहे। अगर किसी सड़क पर गड्ढा दिखाई देता है तो जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जा रही है। सड़कों के चौड़ी और मजबूत होने से अब गांवों से शहर तक आना-जाना आसान हो गया है। Haryana New Road

जिन इलाकों में नई सड़कें बनाई गई हैं, उनमें प्रमुख रूप से गांव चंदाना से जींद रोड बाइपास तक, बलबेहड़ा से बिच्छियां, अंगौंध से चाणचक, जड़ौला से गुमथला गढू, पाई से पिलनी रोड, पाई से सौंगल ड्रेन, बालू से बढ़सिकरी, खेड़ी गुलामअली से अटैला, थे-बुटाना से माजरी, अजीत नगर से तारांवाली और पाई से रमाना-रमाणी तक के मार्ग शामिल हैं। Haryana New Road

इन सड़कों की चौड़ाई 12 से 18 फीट तक रखी गई है। इससे वाहन चालकों को सफर करने में आसानी हो रही है। गांवों से शहर और मंडियों तक पहुंचना भी अब ज्यादा सुगम हो गया है। विभाग की ओर से पहले बनाई गई 149 सड़कें अभी तीन साल की गारंटी में हैं। अगर इस दौरान कोई सड़क टूटती है या खराब होती है तो उसे संबंधित एजेंसी द्वारा मुफ्त में ठीक किया जाएगा। Haryana New Road

इसके अलावा विभाग ने 65 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की मरम्मत करने का काम शुरू किया था। इनमें से अब तक 40 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत हो चुकी है, जबकि बाकी 25 किलोमीटर पर काम जारी है। जिन सड़कों की रिपेयर हो चुकी है, वे भी पूरी तरह से गड्ढा मुक्त हैं। Haryana New Road

अभियंता सतपाल गोपेरा मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी ने बताया कि सड़कों की स्थिति पर विभाग की नजर लगातार बनी हुई है। बरसात के मौसम को देखते हुए टीमें अलग-अलग इलाकों में जाकर सड़क की स्थिति का निरीक्षण कर रही हैं। यदि कहीं कोई गड्ढा बनता है तो तुरंत मरम्मत करवाई जा रही है। Haryana New Road

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!