Lucknow-Kanpur Expressway: दीपावली पर मिल जाएगी लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे की सौगात, जानिए अब तक कितना हुआ काम

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे को रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में देख रहा है। इस परियोजना का कार्य लगभग अंतिम चरण में है और दीपावली के आसपास इसे जनता को समर्पित करने की तैयारी है।

Lucknow-Kanpur Expressway: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे को रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में देख रहा है। इस परियोजना का कार्य लगभग अंतिम चरण में है और दीपावली के आसपास इसे जनता को समर्पित करने की तैयारी है।

एनएचएआइ के अधिकारियों ने नई तिथि घोषित की है। अभी तक तत्कालीन अधिकारियों ने 31 जुलाई की तिथि घोषित की थी। टेंडर में भी निर्माण कार्य इस दौरान करना था लेकिन जमीन अधिग्रहण, विभागों से एनओसी और बरसात ने काम की नई तिथि पंद्रह से बीस अक्टूबर निर्धारित कर दी है। Lucknow-Kanpur Expressway

कुल मिलाकर दीपावली के आसपास लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का तोहफा देने की तैयारी है। एनएचएआइ के मुताबिक एलीवेटेड रोड का काम करीब 88 प्रतिशत पूरा हो गया है और ग्रीन फील्ड काम 95 प्रतिशत हुआ है। वहीं आरओबी जो उन्नाव के अमरसस में बन रहा है, यह काम सिर्फ सत्तर प्रतिशत हुआ है। Lucknow-Kanpur Expressway

वहीं नेवराना और गंगा एक्सप्रेस के पास बन रहे फ्लाईओवर का काम पूरा हो गया है। यहां फीनिशिंग का काम चल रहा है। वहीं सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि एक्सप्रेस वे का कार्य समय से हो उसकी मानीटरिंग की जा रही है। Lucknow-Kanpur Expressway

रक्षामंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने राजधानी दौरे के दौरान एक्सप्रेस वे के काम के बारे में पूछा गया था, तो पूरी स्थिति से अवगत कराया गया था। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का एलीवेटेड रोड अमौसी से बनी के बीच का है। इसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी पैकेज वन कहते हैं, जो करीब 18 किमी. का है। Lucknow-Kanpur Expressway

यहां भी 88 प्रतिशत काम होने का दावा एनएचएआइ के अधिकारी कर रहे हैं। वहीं बनी से ट्रांस गंगा सिटी से पहले स्थित आजाद चौराहे तक 45 किमी. का रूट ग्रीन फील्ड पर बन रहा है। यहां भी कार्य करीब 95 प्रतिशत होने की बात कही जा रही है। Lucknow-Kanpur Expressway

एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 63 किमी. है। इसे आउटर रिंग रोड, आगरा एक्सप्रेस वे से भी कनेक्ट किया गया है। वहीं पूरे एक्सप्रेस वे पर पांच टोल दिए गए हैं। यह टोल लखनऊ से एक्सप्रेस वे पर प्रवेश करते ही शुरू हो जाएंगे। सभी टोल स्लिप रोड पर रहेंगे। इनमें पहला टोल मीरनपुर पिनवट के पास होगा। दूसरा टोल खंडेदेव, तीसरा टोल बनी, चौथा टोल उन्नाव-लालगंज और पांचवां टोल आजाद नगर के पास बनकर तैयार कर लिए गए हैं। Lucknow-Kanpur Expressway

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!