इन HKRN शिक्षकों की हुई बल्ले बल्ले, हरियाणा सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ा दिया अनुबंध
HKRN New Bharti: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में HKRN के तहत कार्यरत शिक्षकों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने इन शिक्षकों के अनुबंध को 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया है।

HKRN: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में HKRN के तहत कार्यरत शिक्षकों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने इन शिक्षकों के अनुबंध को 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया है।
यह निर्णय टीजीटी, शारीरिक शिक्षा सहायक, और कला शिक्षकों पर लागू होगा, जो वर्तमान में अनुबंध के आधार पर स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। मौलिक शिक्षा महानिदेशक की तरफ से इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
इससे पूर्व 679 TGT को सरप्लस घोषित करते हुए 1 अप्रैल को हटा दिया गया था. इस पर विवाद हुआ, तो प्रदेश सरकार ने 28 अप्रैल को आदेश जारी करते हुए न सिर्फ इन्हें फिर से स्कूलों में समायोजित करने का आदेश जारी कर दिया, बल्कि कॉन्ट्रैक्ट भी सीधे 1 साल के लिए यानी 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया.
सभी शारीरिक शिक्षा सहायकों और कला शिक्षकों के अनुबंध को भी 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया. अब 13 जून को एकाएक से नया आदेश जारी करते हुए अनुबंध 30 जून तक सीमित कर दिया गया था.

पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार में हुई भर्तियों में अनियमितता के चलते अदालत के आदेश पर हटाए गए 1500 शारीरिक शिक्षा सहायक और 500 कला अध्यापक वर्तमान में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं.
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ जारी आदेशों में भी एचकेआरएनएल के तहत लगे सभी कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है. मौलिक शिक्षा विभाग की तरफ से भी बृहस्पतिवार को अनुबंधित शिक्षकों का अनुबंध 31 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है. HKRN











