Haryana NewsCountry NewsDelhi NCR News

हरियाणा और यूपी के इन किसानों की चमकेगी किस्मत, यहां बनेगा नया एक्सप्रेसवे 43 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए एक और नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा।

Haryana UP New Expressway: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए एक और नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इससे हरियाणा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की यात्रा आसान हो जाएगी। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण हरियाणा के अलीगढ़ से पलवल तक किया जाएगा। इससे अलीगढ़, मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद से लोगों का गुरुग्राम पहुंचना आसान हो जाएगा।

2300 करोड़ खर्च होंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के पलवल और अलीगढ़ के बीच एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह यमुना एक्सप्रेसवे को टपल और ईस्टर्न फेरी इंटरचेंज को पलवल से जोड़ेगा। यह हाईवे करीब 32 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण पर करीब 2,300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अलीगढ़ से यहां पहुंचना आसान होगा

-आगरा

-मथुरा

-दिल्ली

-एनसीआर

-ग्रेटर नोएडा

-नोएडा

-पलवल

-गुरुग्राम

अलीगढ़ के 43 गांवों की जमीन ली जाएगी

-अंडला

-अराना

-जरारा

-चौधाना

-तरौरा

-नयावास

-रसूलपुर

-ऐंचाना

-उदयगढ़ी

-बामौती

-लक्ष्मणगढ़ी

-मऊ

-बंकनेर

-धर्मपुर

-नगला अस्सं

-दमुआका

-वेल

-उसरापुर रसूलपुर

-नागल कलां

युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

दरअसल, इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से लाखों लोगों को लाभ होगा। इससे अलीगढ़ से नोएडा की दूरी कम हो जाएगी। नोएडा से गुरुग्राम जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होगी और व्यापार व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!