गुरुग्राम की दिल्ली-जयपुर हाईवे से होगी सीधी कनेक्टिविटी, बनेगी 60 मीटर चौड़ी नई रोड़, चेक करें पूरा रूट

Gurugram News: हरियाणा में अब सफर बेहद आसान होने वाला है। सरकार के नए प्रोजेक्ट से अब गुरूग्राम जिला वासियों की बल्ले बल्ले होने जा रही है। नई परियोजना के अनुसार अब गुरूग्राम को दिल्ली-जयपुर हाईवे से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
यह योजना वाहन चालकों के लिए बड़ी ही कल्याणकारी होने वाली है। इस उद्देश्य के लिए गुरुग्राम के नरसिंहपुर क्षेत्र में 60 मीटर लंबी नई सड़क बनाने की योजना तैयार की गई है, जिसका निर्माण एक बड़े नाले के साथ किया जाएगा। अब यहां बारिश के पानी की निकासी के लिए कच्चा नाला बनाया जा रहा है, ताकि पानी को रोका जा सके। पटौदी रोड पर सेक्टर 36 और उसके आसपास 1,000 एकड़ में फैली यह परियोजना हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है।

यह शहर पहले से ही द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है और अब इसे राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यहां पहुंचना आसान हो जाएगा। इस परियोजना का विकास हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम द्वारा किया गया है। नई सड़क योजना में शामिल भूमि झाड़सा के खांडसा और मोहम्मदपुर गांवों से होकर गुजरेगी। इसमें से कुछ जमीन सरकारी है और कुछ निजी है।
ग्लोबल सिटी का पहला चरण 587 एकड़ में विकसित किया जा रहा है, जिसमें 13 किमी आंतरिक सड़कें, 82 एकड़ हरियाली और लैंडस्केप, 26 किमी वर्षा जल निकासी प्रणाली, 12 किमी रिसाइकल वाटर पाइपलाइन, 11.96 किमी पेयजल पाइपलाइन, 10 किमी यूटिलिटी टनल शामिल हैं। ये सभी कार्य दिसंबर 2026 तक पूरे होने की उम्मीद है।










