HTET Exam: हरियाणा में इस दिन होगी HTET परीक्षा, नकल रोकने के लिए लगेगा AI सिस्टम

रियाणा में HTET की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। हरियाणा में HTET की परीक्षा इस जुलाई महीने को होने वाली है। जानकारी के अनुसार, इस बार 4 लाख 5 हजार 377 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे

Haryana HTET Exam: हरियाणा में HTET की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। हरियाणा में HTET की परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होने वाली है। जानकारी के अनुसार, इस बार 4 लाख 5 हजार 377 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

HBSE के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस बार HTET में AI सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, परीक्षार्थी जैसे ही AI सिस्टम के सामने आएगा, उसका पूरा डेटा स्क्रीन पर आ जाएगा। अगर वह पहले किसी और नाम से या गलत तरीके से परीक्षा दे चुका है, तो AI तुरंत पकड़ लेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, इससे नकल और फर्जीवाड़े पर सख्त नियंत्रण रहेगा। AI की मदद से परीक्षा को ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनाया जा रहा है।

इतने केंद्रों में होगी परीक्षा

HBSE चेयरमैन डा. पवन कुमार ने बताया कि यह परीक्षा नकल रहित होगी, साथ ही उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा में 600 से ज्यादा सेंटर बनाए गए है। एक परीक्षा केंद्र में 310 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि परीक्षा में लेवल-एक (PRT) की परीक्षा में 82917 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, लेवल-2 (TGT) की परीक्षा में 2 लाख एक हजार 517 और लेवल-3 (PGT) की परीक्षा में एक लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक, HBSE चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया की ज्यादातर परीक्षार्थी गृह जिले में ही परीक्षा देंगे, लेकिन दिव्यांग व महिलाओं को गृह जिले में ही परीक्षा करवाने के लिए बोर्ड सेंटर उपलब्ध करवाएगा।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!