Tennis Player Murdered in Gurugram: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता ने ही गोली मारकर कर दी हत्या
Gurugram Breaking News: हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार सुबह सेक्टर-57 स्थित उनके घर पर हुई। हत्या के आरोपी कोई और नहीं बल्कि राधिका के पिता ही हैं

Tennis Player Murdered in Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार 12PM के करीब सेक्टर-57 स्थित उनके घर पर हुई। हत्या के आरोपी कोई और नहीं बल्कि राधिका के पिता ही हैं जिन्होंने बेटी के कामयाब होने पर समाज द्वारा दिए गए तानों से परेशान होकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां चला दीं।
25 वर्षीय राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार सुबह हरियाणा के गुरुग्राम में कथित तौर पर उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने शुरुआती जाँच का हवाला देते हुए कहा कि मृतका अपनी एक टेनिस अकेडमी चलाती थी और इसी को लेकर समाज के लोग राधिका के पिता को ताने देते थे जिससे परेशान होकर पिता ने राधिका को अकेडमी बंद करने के लिए कहा और दोनों में विवाद हो गया जिसके बाद राधिका के पिता ने अपनी ही बेटी की जान ले ली ।
उन्होंने आगे कहा कि अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार एक लाइसेंस प्राप्त रिवॉल्वर था और उसे घर से बरामद कर लिया गया है। हालाँकि टेनिस खिलाड़ी को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 23 मार्च, 2000 को जन्मी राधिका यादव अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में 113वें स्थान पर थीं।
वह आईटीएफ युगल में शीर्ष 200 में भी शामिल हैं। महिला युगल वर्ग में हरियाणा में कथित तौर पर उन्हें पाँचवाँ स्थान प्राप्त था। राधिका यादव अपने साथियों के साथ शीर्ष खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभर रही थीं। पुलिस के मुताबिक राधिका के पिता ने उसको पीठ में तीन गोलियां मारी । जब राधिका किचन में खाना बना रही थी उसकी वक्त उसके पिता दीपक यादव ने राधिका की पीठ पर तीन गोलियां चला दीं । Tennis Player Murdered in Gurugram











