Success Story: 2 बार की असफलता से नहीं हुई निराश, तीसरे प्रयास में 116वीं रैंक करी हासिल, पढिए आईपीएस आशना चौधरी का सफर

IPS Aashna Chaudhary: यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। वो चंद महान लोग ही होते हैं जो इसे पास कर पाते हैं। आज हम आपके सामने ऐसी ही एक कहानी लेकर आए हैं जो आईपीएस आशना चौधरी की है।

Success Story: यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। वो चंद महान लोग ही होते हैं जो इसे पास कर पाते हैं। आज हम आपके सामने ऐसी ही एक कहानी लेकर आए हैं जो आईपीएस आशना चौधरी की है।

आईपीएस आशना चौधरी

भीड़ में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है। कुल 933 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा पास की। उनमें से एक आशना चौधरी हैं। वे उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली हैं। वे ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ की मिसाल हैं। 4 साल पहले जोश टॉक्स ने उन्हें एनालिस्ट के पद के लिए रिजेक्ट कर दिया था, यूपीएससी पास करने के बाद उन्होंने आशना का इंटरव्यू लिया।

घर में आधे से ज्यादा ने कर रखी पीएचडी

आशना चौधरी खुद को ‘पीएचडी फैमिली’ का हिस्सा बताती हैं। इसका मतलब है कि घर में ज्यादातर लोग पीएचडी वाले शिक्षक हैं। ऐसे में उन पर खुद को साबित करने का काफी दबाव है। उनके पिता को सरकारी नौकरी और खासकर सिविल सर्विसेज पसंद थी। आशना चौधरी का यूपीएससी पब्लिक सर्विसेज में भी एडमिशन हो चुका है।

लेडी श्रीराम कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में ऑनर्स किया

आशना चौधरी गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ रही हैं। उन्होंने ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट से 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। 2019 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में ऑनर्स किया। फिर 2023 में वह साउथ एशिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से इंटरनेशनल रिलेशन्स में मास्टर्स करेंगी। आशना ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए ग्रेजुएशन के बाद 1 साल का ब्रेक लिया।

2 बार हाथ लगी निराशा

आशना चौधरी यूपीएससी परीक्षा में पहले और दूसरे प्रयास में असफल रहीं। पहले प्रयास के लिए उन्होंने 1 साल का ब्रेक लिया और करीब 5 महीने तक वजीराम और रवि के ऑनलाइन पोर्टल पर दाखिला लिया। उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया था। इसके लिए उन्होंने पूरे सिलेबस का अध्ययन किया, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को देखा और फिर अपनी रणनीति बनाई।

तीसरी बार में मिली सफलता

आशना चौधरी ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2022 में अपने तीसरे प्रयास में 116वीं रैंक हासिल की। ​​इससे उन्हें करंट टॉपिक्स की तैयारी करने और नोट्स बनाने में मदद मिली। उनकी मां को लगा कि पहले प्रयास में असफल होने के बाद वह अपनी तैयारी छोड़ देंगी, लेकिन आशना ने हार नहीं मानी।

तैयारी के साथ साथ मास्टर्स की पढ़ाई

आशना चौधरी अपनी मास्टर्स की पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए हर दिन 4-8 घंटे समर्पित करती थीं। वह बहुत खुशमिजाज और विचारशील थे। उन्होंने अपने जीवन में आने वाली परेशानियों या समस्याओं को खुद पर हावी नहीं होने दिया। जब वह गुस्से में होते हैं, तो आमतौर पर कॉमेडी वीडियो देखकर अपनी भावनाओं को ताज़ा करते हैं।

प्रदेश के गोरखपुर जिले में रहती हैं आशना

आशना यूपीएससी उम्मीदवारों को हमेशा अपना प्लान बी तैयार रखने की सलाह देती हैं। यूपीएससी पास करने के बाद आशना का चयन आईपीएस सेवा के लिए हुआ। इसके बाद वह ट्रेनिंग के लिए चली गईं। यह यूपी आईपीएस कैडर है। अब उनकी नई पोस्टिंग हुई है। आशना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रहती हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!