Haryanvi Dance Video: हिन्दी गाने ‘सारे लड़कों की कर दो शादी’ पर कूद कूद कर नाची Muskan Baby, वीडियो हो रहा इंटरनेट पर तेजी से वायरल
Muskan Baby Dance: हरियाणा में डांस करने वाली बहुत डान्सर है। यहाँ सभी डान्सर एक दूसरे को टक्कर दे रही है। आज हरियाणा में दर्जनों डान्सर ने नाम चमकाया है जैसे सुनीता बेबी, मुस्कान बेबी, रचना तिवारी, RC उपाध्याय, अनु चौधरी और भी बहुत। इन सबका अपना अलग अंदाज है।

Haryanvi Dance Video: हरियाणा में डांस करने वाली बहुत डान्सर है। यहाँ सभी डान्सर एक दूसरे को टक्कर दे रही है। आज हरियाणा में दर्जनों डान्सर ने नाम चमकाया है जैसे सुनीता बेबी, मुस्कान बेबी, रचना तिवारी, RC उपाध्याय, अनु चौधरी और भी बहुत। इन सबका अपना अलग अंदाज है।
मुस्कान बेबी का डांस हुआ वायरल
हरियाणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. उनके डांस वीडियो ने हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित किया, अब वह हरियाणवी डांस इंडस्ट्री की नई सनसनी बन गई हैं.
मुस्कान के साथ नाचने लगे फेन्स
सपना चौधरी के बाद हरियाणा की डांस की दुनिया में तहलका मचाने वाली कलाकार मुस्कान बेबी हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग मुस्कान बेबी के साथ कैसे डांस कर रहे हैं. उनके डांस मूव्स कमाल के हैं. मुस्कान बेबी के डांस का जादू आज दुनिया के कोने-कोने में फैल चुका है.
आपको बता दें कि लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आया कि महज 6 महीने में अब तक इसे 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. डांस के अलावा मुस्कान बेबी ने परफॉर्म भी किया और लोग उन्हें देखकर इतने उत्साहित हुए कि उन पर पैसों की बारिश होने लगी. मुस्कान बेबी के कातिलाना मूव्स के लोग दीवाने हो गए.