Student Suicide : यूनिवर्सिटी में फांसी के फंदे से लटकी मिली BTech की छात्रा , मौत से पहले बर्थडे पार्टी में गई थी छात्रा
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल रुम में किसी छात्रा ने फांसी लगा ली है ।

Student Suicide : गुरुग्राम के बिलासपुर इलाके की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल रुम में बीटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । छात्रा का शव BML मुंजाल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल रुम में फंदे से लटका हुआ मिला । जानकारी मिली है कि छात्रा का शव मिलने से पहले छात्रा अपनी फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी ।
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल रुम में किसी छात्रा ने फांसी लगा ली है । जिस सूचना पर बिलासपुर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची तो छात्रा फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली । मृतका की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी 19 वर्षीय भूमिका के रुप में हुई है ।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मृतका छात्रा के परिजनों को दी गई जिसके बाद राजस्थान से मृतक छात्रा भूमिका के परिजन गुरुग्राम आए । परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए शक जताया है कि या तो उनकी बेटी ने किसी के दबाव में आकर फांसी लगाई है या फिर किसी ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाया है ।
जानकारी मिली है कि बीती रात हॉस्टल में ही किसी छात्रा का बर्थडे था जिसकी पार्टी भी आयोजित की गई थी । भूमिका भी उस पार्टी में मौजूद थी । रात करीब 10 बजे भूमिका पार्टी में गई और पार्टी खत्म होने से पहले ही 12 बजे वो अपने रुम पर आ गई । जब भूमिका की रुममेट कमरे पर आई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला । जिसकी जानकारी हॉस्टल प्रबंधन को दी गई, जिसके बाद प्लंबर को बुलवाकर दरवाजे को खोला गया ।

दरवाजा खोलकर देखा तो पाया कि कमरे की दीवार पर लगे कुंडे में फांसी के फंदे में भूमिका का शव लटका हुआ है । पूछताछ में भूमिका की रुम पार्टनर ने पुलिस को बताया कि पार्टी में भूमिका बिल्कुल नॉर्मल बिहेव कर रही थी, जिस कारण ऐसा नहीं लगा कि वो सुसाइड करेगी । हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा तो नहीं पाया है लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ।











