Gurugram Property : गुरुग्राम बना अरबपतियों की पहली पसंद, फ्लैट्स की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
अरबपतियों के गुरुग्राम में करोड़ों रुपए के आशियाने खरीदने की वजह से रोज़ाना नए आयाम बनते जा रहे हैं । अपनी लग्जरी लाइफ दिखाने के लिए गुरुग्राम में 200 करोड़ रुपए तक के पैंटहाउस खरीदे गए हैं ।

Gurugram Property : दुनियाभर में Cyber City कहा जाने वाला शहर गुरुग्राम अब अरबपतियों की पहली पसंद बनता जा रहा है । आए दिन कोई ना कोई अरबपति गुरुग्राम में सैंकड़ों करोड़ो के फ्लैट खरीद रहा है । अरबपतियों के गुरुग्राम में करोड़ों रुपए के आशियाने खरीदने की वजह से रोज़ाना नए आयाम बनते जा रहे हैं । अपनी लग्जरी लाइफ दिखाने के लिए गुरुग्राम में 200 करोड़ रुपए तक के पैंटहाउस खरीदे गए हैं । किसी समय में गुरुग्राम एक समय केवल कॉर्पोरेट हब के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब यह अपनी महंगी आवासीय संपत्तियों के लिए भी जाना जाता है ।
डीएलएफ का अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट ‘द कैमेलियास’ (The Camellias) शहर का सबसे महंगा एड्रेस बन गया है । गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित इस प्रोजेक्ट में एक अपार्टमेंट की कीमत कई लग्जरी कारों के बेड़े से भी ज्यादा है । 2014 में जब यह प्रोजेक्ट लॉन्च हुआ था, तब इसकी कीमत 22,500 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जो 2025 तक बढ़कर करीब 85,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है। यहाँ एक सामान्य फ्लैट की कीमत करोड़ों में है, जबकि पेंटहाउस की कीमत 150 से 200 करोड़ रुपये तक है ।

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड़ पर द कैमेलियास में केवल एक दो नहीं बल्कि दर्जनों उद्योगपतियों के बंगले हैं जिनकी कीमत सैंकड़ों करोड़ो रुपए में हैं । आइए आपको बताते हैं कि कौन कौन से बड़े उद्योगपति इस सोसाइटी में है ।
इन दिग्गजों ने खरीदे ‘द कैमेलियास’ में घर

यह प्रोजेक्ट कई बड़े उद्यमियों और बिज़नेस लीडर्स का घर बन गया है । जानते हैं कि किन-किन लोगों ने यहां प्रॉपर्टी खरीदी है:
- सुखपाल सिंह अहलूवालिया : लंदन के अरबपति सुखपाल सिंह अहलूवालिया ने हाल ही में यहां 100 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है । वह पहले से ही दिल्ली के लुटियंस जोन में एक शानदार बंगले के मालिक हैं ।
- ऋषि पार्टी: इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर के सीईओ, ऋषि पार्टी ने 190 करोड़ रुपये में एक विशाल पेंटहाउस खरीदा, जो गुरुग्राम के रियल एस्टेट इतिहास की सबसे महंगी डील में से एक है ।
- दीप कालरा: MakeMyTrip के फाउंडर, दीप कालरा और उनकी पत्नी अमृता ने 46.25 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है।
- समीर मनचंदा: डीईएन नेटवर्क्स के फाउंडर, समीर मनचंदा ने 37.83 करोड़ रुपये में 10,813 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा।
- अमन गुप्ता: बोट (boAt) के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने अगस्त 2022 में 52.3 करोड़ रुपये का एक फ्लैट खरीदा।
- वरुण और गजल अलघ: मामाअर्थ (Mamaearth) के मालिक, वरुण और गजल अलघ भी यहां करीब 100 करोड़ रुपये की कीमत का एक फ्लैट खरीद चुके हैं । ‘शार्क टैंक इंडिया’ की जज रहीं गजल अक्सर इस हाई-राइज में रहने को एक लाइफस्टाइल अपग्रेड बताती हैं ।










