Sohna News : अधिवक्ता परिषद की बैठक में बड़ा निर्णय, हर महीने के चौथे शनिवार को लगेगा ‘न्याय परामर्श केंद्र’

Sohna News : सोहना न्यायालय परिसर में आज दिनांक 8 जनवरी 2026 को अधिवक्ता परिषद सोहना उप-ईकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता उप-ईकाई के अध्यक्ष गौरव यादव ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना और कानूनी जागरूकता फैलाना रहा।
24 जनवरी को लगेगा पहला न्याय परामर्श केंद्र
बैठक में अधिवक्ता परिषद, गुरुग्राम सत्र इकाई के महामंत्री मनीष शांडिल्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आगामी चतुर्थ शनिवार, 24 जनवरी 2026 को सोहना क्षेत्र में ‘न्याय परामर्श केंद्र’ लगाने का सुझाव दिया। इस केंद्र के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह दी जाएगी। मनीष शांडिल्य ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आसपास के क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना लक्ष्य
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब से हर महीने के चौथे शनिवार को सोहना के अलग-अलग स्थानों पर न्याय परामर्श केंद्र आयोजित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य कानूनी प्रकियाओं से अनभिज्ञ लोगों की मदद करना और न्याय के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है।
कानूनी जागरूकता के लिए चलेगा ‘आउटरीच अभियान’
सोहना उप-ईकाई के महामंत्रीअमित खटाना ने बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि ‘आउटरीच आयाम’ के तहत अधिवक्ता परिषद समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जाकर कानूनी विषयों पर जागरूकता फैलाएगी। इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई और जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार करने की बात कही।
इन अधिवक्ताओं की रही मौजूदगी
बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार और सदस्यता अभियान को तेज करने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर गौरव यादव (अध्यक्ष, सोहना उप-ईकाई), अमित खटाना (महामंत्री), अरुण पंवार, सनी देओल व अन्य दायित्ववान अधिवक्ता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में अध्यक्ष श्री गौरव यादव और महामंत्री श्री अमित खटाना ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया।











