AIRIA Mall को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला जोमैटो डिलीवरी बॉय गिरफ्तार, गैंगस्टर बनने का ‘भूत’ उतरा

गूगल पर गैंगस्टर सर्च करके मांगी थी 5 लाख की फिरौती; बादशाहपुर पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा।

Airia Mall/गुरुग्राम : खुद को कुख्यात गैंगस्टर दिखाने और एक बड़े मॉल को दहलाने की धमकी देकर रातों-रात अमीर बनने का सपना देखने वाले एक युवक का खेल गुरुग्राम पुलिस ने बिगाड़ दिया है। बादशाहपुर थाना पुलिस ने सोहना रोड स्थित Airia Mall को व्हाट्सऐप पर धमकी देने वाले 29 वर्षीय बासु को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है और फिलहाल गुरुग्राम में जोमैटो डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहा था।

इस सम्बन्ध में निरीक्षक विजयपाल, प्रबन्धक थाना बदशाहपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06 जनवरी 2026 को पुलिस थाना बादशाहपुर को शिकायत प्राप्त हुई थी कि Airia Mall के अधिकारित व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात मोबाईल नंबर से धमकी भरा संदेश भेजा गया है। संदेश में मॉल को अगले दिन नुकसान पहुंचाने की बात कही गई थी। जब मॉल प्रबंधन द्वारा उक्त नंबर पर संपर्क किया गया तो आरोपी ने स्वयं को अपराधों में सक्रिय व प्रभावशाली बताने का प्रयास करते हुए ₹5 लाख की फिरौती की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और मामले की जांच उपरान्त अज्ञात आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया।

 

उपरोक्त अभियोग में पुलिस थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों, मोबाईल सर्विलांस और डिजिटल फुटप्रिंट्स के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बिना किसी देरी के आरोपी को कल दिनांक 07.01.2026 को बेगमपुर खटोला, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान बासु (उम्र-29 वर्ष) निवासी भागलपुर, (बिहार) वर्तमान किराएदार बेगमपुर खटोला, गुरुग्राम के रूप में हुई।

AIRIA Mall Accused

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह (आरोपी) बेगमपुर खटोला में किराए पर रहता है और जोमेटो में डिलीवरी बॉय की नौकरी करता है। इसके खिलाफ बिहार राज्य में पहले भी चोरी, मारपीट और धमकी से संबंधित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार की धमकी देने की घटनाओं में संलिप्त रहा है। पुलिस अनुसंधान में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुख्यात गैंगस्टरों के बारे में जानकारी जुटाने एवं उनसे संपर्क बनाने के उद्देश्य से सर्च किया था। व्हाट्सऐप के माध्यम से भेजा गया धमकी भरा संदेश भी सोशल मीडिया ऐप्स की सहायता से तैयार किया गया था, जिससे वह खुद को अपराधिक गिरोहों से जुड़ा दिखाने का प्रयास कर रहा था।

 

गुरुग्राम पुलिस यह स्पष्ट करती है कि किसी भी प्रकार के अपराधों व अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही करने में गुरूग्राम पुलिस सक्षम है और आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध प्रभावी व सख्त कार्यवाही करने के लिए सदैव तत्पर है। उपरोक्त व अन्य किसी भी प्रकार से धमकियां देने वाले आरोपियों को त्वरित जेल भेजकर गुरुग्राम पुलिस अपनी प्रभावी कार्यवाही व कार्यक्षमता प्रदर्शित करती रहेगी।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!