Haryana News: हरियाणावासियों की बल्ले बल्ले , अंबाला के रंगिया मंडी से GT रोड तक बनेगी नई सड़क

Haryana News: हरियाणा के अंबाला को विकिसित शहर बनाने की तैयारी जोरों शोरों पर है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके लिए इंडियन रेलवे से मंजूरी मिल गई है। शहर में रंगिया मंडी से GT रोड तक रेलवे फ्लैट कॉरिडोर लाइन समेत नई रोड बनाने की तैयारी है। मंजूरी मिलने के बाद कार्य़ शुरु किया जाएगा।Haryana News
इस सड़क के बनने के बाद वाहन चालकों को बहुत फायदा होगा। GT रोड से शहर की तरफ जाने के लिए स्थानीय लोगों का सफर आसान हो जाएगा। साथ ही समय की बचत होगी।
रेलवे ने दी मंजूरी
मंत्री अनिल विज ने कहा कि नन्हेड़ा फ्लाईओवर के पास रंगिया मंडी से GT रोड तक नई सड़क बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई करीब आधा km होगी। इसके लिए सर्वे नगर परिषद द्वारा पहले ही कर लिया गया था। अब इस रेलवे से भी मंजूरी मिल चुकी है। इस सड़क के बनने से लोगों को राहत मिलेगी। ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। व्यवस्था में सुधार आएगा, जिससे राज्य के विकास में सहयोग हो पाएगा।Haryana News
यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक के दौरान अनिल विज ने अधिकारियों को शहर के सभी प्रमुख नालों की सफाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नाले पर 12 क्रॉस रोड व कबाड़ी बाजार पुलिया का भी निर्माण करने से संबंध में चर्चा की गई है। इस दौरान अंबाला नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, XEN मनदीप सिंह, सचिव राजेश कुमार समेत अन्य शासकीय अधिकारी मौजूद रहे।Haryana News











