Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में प्ले स्कूल में हुई ढाई साल के बच्चे की मौत, फीस मांगने शवगृह तक पहुंच गया स्कूल का प्रतिनिधि

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्ले स्कूल में ढाई साल के मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने बेहद ही असंवेदनशील रवैया अपनाया है। खबरों की मानें, तो जब परिवार के लोग शोक में डूबे थे, तब स्कूल का एक प्रतिनिधि फीस मांगने के लिए शवगृह तक पहुंच गया। जिसके बाद से हर कोई हैरान है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, यह मामला पल्ला थाना क्षेत्र का है। यहां इस्माइलपुर दीपावली एन्क्लेव में रहने वाले लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी नीतू दोनों ही नौकरी करते हैं। जिसके चलते उन्होंने चार अप्रैल 2025 को अपने ढाई साल के बच्चे नीतिश का एडमिशन पास के ही एक्स आर्मी स्कूल में कराया था। उसी स्कूल में उनकी बड़ी बेटी शीलू भी पढ़ती है। शनिवार को बेटी की तबीयत खराब थी। इसलिए वह अपने बेटे को ही स्कूल छोड़ने चले गए। करीब 2.30 बजे स्कूल से फोन किया गया कि आपके बच्चे की तबीयत खराब है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो उनका बच्चा बेहोश पड़ा था। इसके बाद उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां डॉक्टरों ने नीतिश को मृत घोषित कर दिया। Haryana News

अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल के CCTV कैमरे बंद पड़े हैं। बच्चे की तबीयत खराब हो रही थी तभी उनको सूचना क्यों नहीं दी गई। उनको बिना बताए ही उनके बच्चे दो डाक्टरों से चेकअप करा दिया गया। Haryana News

क्या बोला स्कूल प्रबंधन
खबरों की मानें, तो स्कूल चलाने वाली पूनम कुमारी ने बताया कि बच्चे को सुबह 8 बजे उसके पिता लक्ष्मण ने स्कूल छोड़ा था। वहीं दोपहर करीब 12 बजे Nanny ने उसे लंच में मिला दलिया खाने को दिया था। खाना खाने के बाद बच्चा सो गया था और जब उसे उठाने की कोशिश की गई तो वह नहीं उठा और इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। Haryana News

क्या बोली पुलिस
खबरों की मानें, तो इस पूरे मामले में पल्ला थाना प्रभारी रणवीर सिंह से जब ताब की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल, पुलिस को मामले की जानकारी है और जांच की जा रही है। अगर परिवार कोई शिकायत करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।










