RBI का बड़ा धमाका : आखिर कहाँ छिपे हैं 5,669 करोड़ रुपये, 2026 की पहली रिपोर्ट ने उड़ाए होश
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ और पटना जैसे 19 शहरों में स्थित RBI के इश्यू ऑफिस में जाकर आप नोट जमा या एक्सचेंज कर सकते हैं।

RBI : 2026 के आगाज़ के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 के गुलाबी नोटों की किस्मत को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट जारी की है, जिसने बाजार में हलचल मचा दी है। जहाँ देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है, वहीं करोड़ों रुपये के 2000 के नोट अब भी तिजोरियों में छिपे हुए हैं।
RBI के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, 19 मई 2023 को जब इन बड़े नोटों की विदाई का ऐलान हुआ था, तब बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के नोट मौजूद थे। 31 दिसंबर 2025 तक की गणना के बाद यह पता चला है कि लगभग 98.41% नोट वापस आ चुके हैं, लेकिन 5,669 करोड़ रुपये के नोट अब भी सिस्टम से बाहर हैं। सवाल यह है कि ये नोट कहाँ हैं? क्या लोग इन्हें भूल गए हैं या किसी खास मौके का इंतजार कर रहे हैं?

क्या आपका नोट अब ‘अवैध’ है? जानें असलियत सस्पेंस के बीच RBI ने एक बड़ी राहत भी दी है। अगर आपकी पुरानी जैकेट या अलमारी के किसी कोने से ₹2000 का नोट निकलता है, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। RBI ने साफ कर दिया है कि 2000 का नोट अभी भी लीगल टेंडर (वैध) है। इसका मतलब है कि इसे रखना कोई अपराध नहीं है, लेकिन आप इससे बाजार में खरीदारी नहीं कर पाएंगे।
बैंकों के दरवाजे बंद, तो अब कहाँ बदलें? ध्यान रहे कि सामान्य बैंक शाखाओं में इन नोटों को बदलने की खिड़की 7 अक्टूबर 2023 को ही बंद हो चुकी है। अब आपके पास केवल दो ही विकल्प बचे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ और पटना जैसे 19 शहरों में स्थित RBI के इश्यू ऑफिस में जाकर आप नोट जमा या एक्सचेंज कर सकते हैं। अगर आप RBI ऑफिस नहीं जा सकते, तो किसी भी पोस्ट ऑफिस से ‘बीमाकृत डाक’ (Insured Post) के जरिए नोट RBI को भेज सकते हैं। पैसे सीधे आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएंगे।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जो 5 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि अभी भी बाहर है, उसमें से बड़ा हिस्सा या तो नष्ट हो चुका है या फिर उन लोगों के पास है जो कानूनी पेचीदगियों के डर से सामने नहीं आ रहे हैं।










