Rao Inderjit Singh को हराकर ही मेरा राजनीतिक जीवन शुरु हुआ, उनको उम्र का तकाजा है – Rao Narbir Singh

राव नरबीर से पत्रकारों ने पूछा कि राव इंद्रजीत को राव नरबीर की जरुरत नहीं है लेकिन नरबीर को इंद्रजीत की जरुरत पड़ सकती है इसको लेकर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सबको सबकी जरुरत पड़ती है

Rao Inderjit Singh : दक्षिण हरियाणा की राजनीति के दो दिग्गजों के बीच चल रही बयानबाज़ी आज एक अलग लेवल पर चली गई है । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर बड़ा हमला बोला है और कहा कि उनको उम्र का तकाजा है वो पुरानी बात भूल गए होंगे मैं याद दिला देता हूं ।

दरअसल हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को गुरुग्राम के बीजेपी कार्यालय गुरुकमल में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया इस जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने के लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए तथ्यों को रखा गया । इस दौरान पत्रकारों ने उनसे हरियाणा की राजनीति में उनके और राव इंद्रजीत के बीच चल रही तनातनी को लेकर भी सवाल किए । (Rao Inderjit Singh )

राव नरबीर से पत्रकारों ने पूछा कि राव इंद्रजीत को राव नरबीर की जरुरत नहीं है लेकिन नरबीर को इंद्रजीत की जरुरत पड़ सकती है इसको लेकर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सबको सबकी जरुरत पड़ती है । राव इंद्रजीत सिंह ने ये कहा कि 2009 में राव नरबीर सिंह चुनाव हारा और चौथे नंबर पर रहा । मैं आपको इतिहास बता देता हूं मेरा राजनीतिक जीवन तो उनको हराकर ही शुरु हुआ । (Rao Narbir Singh)

वो पहले की बात भूल गए जब मैं 26 साल का था, 1987 में मैनें अपने पहले चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह को जाटूसाना विधानसभा से हराकर ही अपना राजनीतिक जीवन शुरु किया था जो कि आज भी उनका गढ है । वो ये बात भूल गए होंगे मैं उनको याद दिला देता हूं । वो 2009 से पहले की बात बताना भूल गए, केवल 2009 के बाद की बात याद रख गए । उनको उम्र का तकाजा है इसीलिए भूल गए होंगे मैं याद दिला देता हूं । (Haryana News)

आपको बता दें कि दो दिन पहले भी राव नरबीर सिंह ने रेवाड़ी के एक कार्यक्रम में राव इंद्रजीत सिंह पर तंज़ कसते हुए कहा था कि 5 विधायक किसी को सीएम नहीं बना सकते, उनको बीजेपी की नीतियों की वजह से लगातार तीसरी बार जनता ने जिताया है । (Dakshin Haryana)

पहले कभी दक्षिण हरियाणा के इन दो बड़े दिग्गजों के बीच इतनी गहमागहमी नहीं देखी गई । ये पहली बार है जब दक्षिण हरियाणा में अपना अलग वजूद रखने वाले राव इंद्रजीत सिंह और राव नरबीर सिंह खुले मंच पर एक दूसरे के खिलाफ इतना खुलकर सामने आ रहे हैं । राजनीतिक गलियारों में तो ये भी चर्चाएं हैं कि दोनों नेताओं के वजूद को देखकर दोनों नेताओं के बीच में कोई पड़ना नहीं चाहता ।

ये भी पढें : – राव नरबीर सिंह का राव इंद्रजीत सिंह पर तंज़ : 5 विधायक सीएम नहीं बना सकते

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!