Gurugram News : मलबा माफियाओं को पकड़ने गई नगर निगम टीम की गाड़ी को मारी टक्कर, चार कर्मचारी घायल
नगर निगम के प्रवक्ता सत्यबीर सिंह रोहिल्ला ने जानकारी दी कि नगर निगम की सरकारी गाड़ी 18 जनवरी 2026 को सुबह हाईवे पर सुभाष चौक से भोंडसी की ओर गश्त पर थी

Gurugram News : गुरुग्राम में जगह जगह पर मलबा डालने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए जा रही नगर निगम की सिक्योरिटी फोर्स टीम की गाड़ी को टक्कर मारकर पलटा दिया गया जिसमें नगर निगम के चार कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गए । नगर निगम की गाड़ी को टक्कर मारने वाली पिकअप गाड़ी मौके से फरार हो गई । अब निगम अधिकारियों की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भोंडसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है ।
सीएंडडी वेस्ट डंपिंग रोकथाम के दौरान हुआ हादसा
नगर निगम के प्रवक्ता सत्यबीर सिंह रोहिल्ला ने जानकारी दी कि नगर निगम की सरकारी गाड़ी 18 जनवरी 2026 को सुबह हाईवे पर सुभाष चौक से भोंडसी की ओर गश्त पर थी । गाड़ी में चालक नवीन सहित नगर निगम के कर्मचारी अरुण, सचिन तथा एसपीओ राकेश मौजूद थे । इसी दौरान एक पिकअप वाहन के चालक ने अचानक कट मारते हुए लापरवाही से वाहन चलाया, जिससे पिकअप की पिछली साइड सरकारी गाड़ी के ड्राइवर साइड से टकरा गई और गाड़ी पलट गई ।
इस हादसे में वाहन में सवार एसपीओ राकेश, डीईओ अरुण, सचिन और चालक नवीन को चोटें आईं। पीछे चल रही नगर निगम की दूसरी पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पलटी हुई गाड़ी को सीधा करवाया और घायलों को बाहर निकाला । सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई ।
शिकायत के आधार पर थाना भोंडसी में एफआईआर नंबर 27 दिनांक 18 जनवरी 2026 को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 281 व 125(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच हेड कांस्टेबल संदीप कुमार को सौंपी गई है । पुलिस के अनुसार, हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी ताकि पिकअप वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके । पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी को इस हादसे के संबंध में जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें । पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही हैं कहीं मलबा माफियाओं ने तो नगर निगम की टीम पर हमला तो नहीं किया ।
सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स राउंड ओ क्लॉक कर रही निगरानी
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) सप्ताह के सातों दिन राउंड ओ क्लॉक निगरानी कर रही है। टीम द्वारा अवैध डंपिंग के मामले में जुलाई माह से अब तक 324 चालान करते हुए 82.95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है । इससे पूर्व भी एसएसएफ टीम द्वारा 33 वाहन मालिकों या चालकों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में 29 एफआईआर दर्ज कराई गई थी तथा अवैध डंपिंग के मामले में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लंघनकर्ताओं पर 54 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था ।
सार्वजनिक स्थान पर कचरा व मलबा डालना दंडनीय अपराध
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाए रखने के लिए कचरा प्रबंधन नियमों के सख्त पालन पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा, निर्माण एवं तोडफ़ोड़ (सी एंड डी) मलबा डालना कानूनन दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त ने कहा कि सडक़ों, खाली प्लॉटों, नालों, पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कचरा या मलबा फेंकने से न केवल शहर की स्वच्छता प्रभावित होती है, बल्कि जल निकासी बाधित होने, प्रदूषण बढऩे और नागरिकों को असुविधा का भी सामना करना पड़ता है।
ये भी पढें :- Rao Inderjit Singh को हराकर ही मेरा राजनीतिक जीवन शुरु हुआ, उनको उम्र का तकाजा है
इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा या मलबा डालते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति/संस्था के विरुद्ध चालान, जुर्माना और आवश्यकतानुसार एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्य से निकलने वाले मलबे के वैज्ञानिक निस्तारण की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति या एजेंसी की है। नगर निगम गुरुग्राम स्वच्छता नियमों के पालन को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ।













