Health Update: 70 नई एम्बुलेंस और हाई-टेक मशीनें, जानिए कैसे बदलने वाला है हरियाणा का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर
70 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस और आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीनों से लैस होंगे सरकारी अस्पताल

Health Update : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित ‘स्पेशल हाई-पावर्ड परचेज कमेटी’ (SHPPC) की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के अस्पतालों के लिए लगभग 160 करोड़ रुपये के आधुनिक चिकित्सा उपकरण और जीवन रक्षक दवाओं की खरीद को मंजूरी प्रदान की।
ट्रॉमा सेवाओं और डायग्नोस्टिक पर विशेष जोर बैठक के बाद जानकारी देते हुए आरती सिंह राव ने बताया कि सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रदेश के हर नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया कराना है। इसके तहत विशेष रूप से NCR क्षेत्र में ट्रॉमा सेवाओं के अपग्रेडेशन के लिए 70 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (लागत ₹33.78 करोड़) और 22 डिजिटल रेडियोग्राफी सिस्टम (लागत ₹24.95 करोड़) की खरीद को अंतिम रूप दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा स्वीकृत बजट में प्रमुख उपकरण शामिल हैं। 6 हाई थ्रूपुट NAAT मशीनें और 40 ट्रूनेट मशीनें (कुल ₹10 करोड़), 100 इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक ऑपरेशन थिएटर टेबल और 1156 सिरिंज इन्फ्यूजन पंप। 36 ऑटोमैटिक हेमेटोलॉजी एनालाइजर और हिस्टोपैथोलॉजी लैब के लिए 11 ग्रॉसिंग स्टेशन। जिला अस्पतालों के लिए 28 ऑटो रिफ्रेक्टोमीटर।
30 करोड़ की दवाओं को मंजूरी मशीनों के अलावा, सरकार ने 30 करोड़ रुपये की आवश्यक दवाओं के रेट कॉन्ट्रैक्ट को भी फाइनल किया है। इसमें एंटी-रेबीज इंजेक्शन, महत्वपूर्ण एंटीबायोटिक्स और दर्द निवारक दवाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकारी अस्पतालों में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया जाएगा ताकि मरीजों को बाहर से दवाएं न खरीदनी पड़ें।

आरती सिंह राव ने कहा, “हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे स्वास्थ्य संस्थानों में बुनियादी ढांचे की कोई कमी न रहे। आधुनिक मशीनों के आने से न केवल जांच सटीक होगी, बल्कि मरीजों का कीमती समय भी बचेगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, फूड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कमिश्नर डॉ. मनोज कुमार, और स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।










