Bollywood News: पिता ने समोसे की रेहड़ी लगाकर पाला, कभी एक ही बेडरूम में सोता था पूरा परिवार, आज करोड़ों की संपत्ति की है मालकिन, लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट लंबी
Neha kakkar: बॉलीवुड की लोकप्रिय सिंगर नेहा कक्कड़ को आज कौन नहीं जानता। एक छोटी-सी जगह से निकलकर भारत की टॉप फिमेल सिंगर्स में शामिल होने वाली नेहा कक्कड़ की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है। एक कमरे के घर से शुरू हुआ उनका सफर आज लग्जरी गाड़ियों और करोड़ों की संपत्ति तक पहुंच चुका है।

Bollywood News: बॉलीवुड की लोकप्रिय सिंगर नेहा कक्कड़ को आज कौन नहीं जानता। एक छोटी-सी जगह से निकलकर भारत की टॉप फिमेल सिंगर्स में शामिल होने वाली नेहा कक्कड़ की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है। एक कमरे के घर से शुरू हुआ उनका सफर आज लग्जरी गाड़ियों और करोड़ों की संपत्ति तक पहुंच चुका है।
नेहा ने बताया था कि उनके परिवार के लिए तीन बच्चों की परवरिश करना काफी मुश्किल था। उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, इसलिए उनके माता-पिता नेहा को इस दुनिया में नहीं लाना चाहते थे। पैसे न होने की वजह से वे नेहा के जन्म से पहले ही उसका गर्भपात कराना चाहते थे, लेकिन डॉक्टर के पास जाने पर पता चला कि सिंगर की मां 8 हफ्ते से ज्यादा की गर्भवती थी, इसलिए गर्भपात मुश्किल होगा।
जब नेहा कक्कड़ का जन्म आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में हुआ, तो उन्हें भी कई संघर्षों का सामना करना पड़ा। संघर्ष की कहानी सुनाते हुए सिंगर ने कहा था कि वह अपने पूरे परिवार के साथ 1 बेडरूम के घर में रहा करते थे। उत्तराखंड के ऋषिकेश में जन्मी नेहा कक्कड़ के पिता दिन में समोसे बेचते थे और रात में परिवार का पेट पालने के लिए जागरण करते थे।
नेहा कक्कड़ ने बताया था कि उनके पिता उस स्कूल के बाहर समोसे का ठेला लगाते थे, जहां उनकी बहन सोनू पढ़ती थी। लेकिन 5 लोगों के परिवार का गुजारा समोसे बेचकर नहीं हो सकता था, इसलिए वह रात में जागरण करते थे। नेहा ने भी 4 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था।
जागरण से अपने संगीत के सफर की शुरुआत करने वाली नेहा कक्कड़ मशहूर गायिका बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचीं, जहां उन्होंने रियलिटी शो इंडियन आइडल में किस्मत आजमाई, लेकिन पहले ही सीजन में बाहर हो गईं। जजों को उनकी आवाज में वह जादू नहीं दिखा, जिसकी उन्हें तलाश थी।
रात भर सोने और एक बेडरूम वाले घर में रहने वाली नेहा कक्कड़ अब आलीशान जिंदगी जी रही हैं। उनके पास आलीशान बंगला, लग्जरी कारें – ऑडी क्यू7, मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350 और बीएमडब्ल्यू के अलावा कई अन्य गाड़ियां भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा कक्कड़ की कुल संपत्ति 65 करोड़ रुपये है।
हाल ही में नेहा, टोनी और सोनू कक्कड़ के बीच पारिवारिक विवाद सामने आया था, लेकिन अब सुलह हो चुकी है। नेहा कई बार मंच पर यह कह चुकी हैं कि उनकी सफलता का श्रेय सोनू कक्कड़ को जाता है।