Bihar Train: बिहार में रेल विकास को मिली नई रफ्तार, 3 महीने के के अंदर राज्य के इस रेलखंड पर दौड़ेंगी ट्रेनें

Bihar Train: दानापुर मंडल की मंडल संसदीय समिति की बैठक सोमवार को हुई. जिसमें बिहार के रेल नेटवर्क(rail network) को मजबूती देने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं (facilities) मुहैया कराने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहारशरीफ-शेखपुरा रेलखंड (Biharsharif-Sheikhpura railway line)पर आगामी तीन महीनों के भीतर ट्रेन संचालन(train operation) शुरू हो जाएगा, जिससे इलाके के हजारों लोगों को आवागमन(traffic) में बड़ी राहत मिलेगी. Bihar Train
पावापुरी और हरनौत रेलवे स्टेशन (railway station)पर बनेगा गेस्ट हाउस
बैठक में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर(railway infrastructure) को सशक्त करने पर जोर दिया गया. पावापुरी और हरनौत रेलवे स्टेशनों पर अतिथि कक्ष (guest house) बनाने का निर्णय लिया गया, जिससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही रहुई हॉल्ट का भी विकास किया जाएगा. Bihar Train

ओवरब्रिज निर्माण का भी प्रस्ताव
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार में रेलवे सुविधाओं(railway facilities) का व्यापक विस्तार हमारा प्राथमिक लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि एकंगरसराय में एक नया रेलवे क्रॉसिंग(railway crossing) और हरनौत रेलवे स्टेशन(railway station) पर एक आधुनिक ऊपरी पुल (overbridze) के निर्माण का प्रस्ताव भी दिया गया है, जिससे लोगों की यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम होगी.
रामपुर हॉल्ट पर यात्रियों की पुरानी मांग पर भी ध्यान दिया गया है. अब जल्द ही वहां टिकट काउंटर (ticket counter)की सुविधा शुरू होगी, क्योंकि फिलहाल यहां ट्रेनें(trains) तो रुकती हैं, लेकिन टिकट व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. Bihar Train
हिलसा रेलवे स्टेशन(railway Station) का हो सकता है विकास
इसके अलावा, हिलसा रेलवे प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने और कई स्थानों पर अंडरपास बनाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी के लिए भेजा गया है. इन परियोजनाओं से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और रेल यातायात(railway trefic) भी पहले से ज्यादा सुगम हो जाएगा. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इन योजनाओं के पूरा होने से न केवल स्थानीय स्तर पर व्यापार और पर्यटन(Tourism) को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बिहार की कनेक्टिविटी (connectivity)भी एक नए स्तर पर पहुंचेगी. Bihar Train











