New Railway Line : राजस्थान में बनेगी 273 किलोमीटर लंबी डबल ट्रैक रेल लाइन, यात्रियों को मिलेगा लाभ

New Railway Line : लूणी-समदड़ी-भीलड़ी रेल लाइन राजस्थान लगे विकास के नए रास्ते खोलने वाली हैं। जल्द ही इस रेलवे लाइन(Railway Line ) के दोहरीकरण के कार्य को हरी झंडी मिलने वाली हैं। 273 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड पर चार फेज में दोहरीकरण(doubling) का कार्य होगा व व्यापारियों और यात्रियों को समय और खर्च दोनों में लाभ होगा। New Railway Line
यह रेलवे लाइन(Railway Line ) का प्रस्ताव सिर्फ एक ट्रैक नहीं, बल्कि विकास और उम्मीदों की नई पटरी है। इस प्रस्ताव हरी झंडी मिलने से प्रदूषण में कमी, दुर्घटनाओं में कमी, राजस्व की बचत, ग्रामीण रोजगार(employment) के नए द्वार खुल सकते है। इसमें से तीन फेज में दोहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। अलग से रेल ट्रैक (rail track)बिछाने के लिए पहले सफाई हुई एवं अब अर्थ वर्क का कार्य शुरू हुआ है। ऐसे में क्षेत्रवासियों के लिए रेल सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा और रेल सफर(train journey) सुगम होगा। भविष्य में लंबी दूरी की ट्रेनें भी बढ़ेगी।New Railway Line
लूणी-समदडी-भीलड़ी रेलखण्ड(railway section) के दोहरीकरण(doubling) प्रोजेक्ट 2027 तक पूर्ण होना है। रेलवे अधिकारियों के अधिकारियों ने बताया कि भीलड़ी से रामसन 26 किलोमीटर व लूणी से समदड़ी 50 किलोमीटर तक दोहरीकरण कार्य समय पर पूरा हो जाएगा। New Railway Line
रेलवे(Railway ) के अधिकारियों का कहना है कि 273 किलोमीटर लूणी-समदड़ी-भीलड़ी रेलखण्ड(railway section) के बीच 300 छोटे-बड़े नदी-नाले है, उस पर नए पूल बनेंगे। इसमें दस मेजर नदिया व नाले है। यहां पर बड़े पूल बनाए जाएंगे। इस खंड पर पहले अर्थ वर्क का कार्य हो रहा है। इसके बाद पूल बनाने का कार्य होगा। साथ ही रेलवे लाइन(Railway Line ) बिछाने के लिए कंकरीट भी बिछाई जाएगी।
इस खंड के दोहरीकरण से क्षेत्रवासियों को काफी फायदा मिलेगा। यात्री रेल सुविधाओं (rail facilities) का विस्तार होगा। लबीदूरी की ट्रेने बढ़ेगी। इसके अलावा पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन (express train) निर्धारित समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। वर्तमान में इस खंड से रोजाना दो पैंसेजर ट्रेनों के साथ, दो एक्सप्रेस ट्रेन (express train) आवाजाही कर रही है। इसके अलावा द्वि साप्ताहिक व सप्ताह में तीन, साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (express train) संचालित हो रही है। दरअसल, समदडी-भीलड़ी 223 किलोमीटर रेलखण्ड का आमान परिवर्तन हुआ था। 2024 में इस खण्ड का विद्युतीकरण हुआ है।New Railway Line












