Railway Station: राजस्थान में बनेगा 9 मंजिला रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं , जाने कब होगा तैयार ?

Railway Station:  राजस्थान के बीकानेर शहर के महत्व और पर्यटन क्षमता को देखते हुए Railway  की ओर से यहां यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिये कई कार्य किये जा रहे हैं। बीकानेर शहर में सुगम रेल सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिये भविष्यगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की तैयारी की गई है। इसी क्रम में बीकानेर स्टेशन को आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है।Railway Station

 

दरअसल उत्तर-पश्चिम Railway का पहला 9 मंजिल का स्टेशन होगा। अमृत भारत स्टेशन योजना में बीकानेर Railway  स्टेशन रिडेवपल होगा। इस पर करीब 382 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दीपावली के बाद स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम शुरू हो जाएगा, जो तीन वर्षों में पूरा होगा। बीकानेर Railway  स्टेशन नए लुक में 2027 तक नजर आ जाएगा। Railway ने यह काम जोधपुर की फर्म वीबीआरपीएल को दिया है। इसके साथ केएसआईपीएल भी सहयोगी के रूप में काम करेगी। अभी में बीकानेर Railway  स्टेशन पर छह लाइनें और प्लेटफार्म हैं। रिडेवलपमेंट के बाद यहां आठ लाइनें और इतने ही प्लेटफार्म होंगे।Railway Station

 

इस रिडवलपमेंट में स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जाएगा। स्टेशन पर भूतल और 9 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा। इसमें 3 मंजिल पर यात्री सुविधाएं विकसित की जाएंगी। वहीं अन्य मंजिलों को वाणिज्यिक गतिविधियों के लिये उपयोग में लिया जायेगा। सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन पर एआई बेस्ड कैमरे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे आदि भी लगाए जाएंगे। रिनोवेशन के काम में स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।Railway Station

 

शेष चार से 9 मंजिलों पर होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एग्जीक्यूटिव लाउंज, दुकानें, थियेटर सहित अन्य कम​र्शियल एक्टीविटी होगी। रेलवे स्टेशन पर 38 लिफ्ट और 24 एस्केलेटर लगेंगे। इसमें गुड्स के लिए हैवी ड्यूटी लिफ्ट भी होगी। इसके अलावा सेकंड एंट्री गेट पर इन और आउट के लिए अलग-अलग रास्ते भी बनाए जाएंगे। स्टेशन के बाद बागीचा और सड़कें बनेंगी।Railway Station

रि-डवलपमेंट के तहत 46000 वर्ग मीटर बिल्डिंग का निर्माण होगा। यहां 47000 वर्ग मीटर सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग के लिए होगा। वहीं 24000 वर्ग मीटर क्षेत्र वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए होगा। इनमें एयर कॉनकार्स 98 x 36 मीटर चौड़ाई का विशाल एयर कॉनकार्स फूड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया इत्यादि बनाया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।Railway Station

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!