दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लगेंगे चार चांद, अब इन एजेंसियों को किया जाएगा एक साथ, स्टेशन का होगा कायाकल्प

दिल्ली में सरकार राजधानी की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने और एकीकृत करने के लिए अहम कदम उठा रही है। इसके तहत अब बसों, मेट्रो, ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों को जोड़ने के लिए एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।

Delhi NCR News: दिल्ली में सरकार राजधानी की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने और एकीकृत करने के लिए अहम कदम उठा रही है। इसके तहत अब बसों, मेट्रो, ट्रेनों और सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों को जोड़ने के लिए एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों के लिए यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाना है।

परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने इसके लिए कैबिनेट नोट तैयार करने को मंजूरी दे दी है। जून के अंत तक यह प्रस्ताव दिल्ली सरकार की कैबिनेट को सौंप दिया जाएगा। यूएमटीए के तहत दिल्ली में चल रही सभी परिवहन एजेंसियों जैसे दिल्ली मेट्रो, डीटीसी, डीआईएमटीएस, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, एनएचएआई और अन्य विभागों को एक साथ लाया जाएगा ताकि यातायात और सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके। इसके साथ ही पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की भी योजना है, जिससे वायु प्रदूषण भी कम होगा।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए पुनर्विकास परियोजना चल रही है। पहले चरण में पहाड़गंज की तरफ मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) का निर्माण किया जाएगा। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, इस परियोजना में पेड़ों की वजह से बाधा आ रही थी। इसे दूर करने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डीपीटीए अधिनियम के तहत विशेष छूट दी है। अब 887 पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से किए जाएंगे, जिससे यात्री सुविधाओं और यातायात प्रबंधन में सुधार होगा।

शहर का हॉट एयर बैलून टूर
दिल्लीवासियों को अब आसमान से अपने शहर को देखने का मौका मिलेगा। डीडीए ने रस्सी से बंधे हॉट एयर बैलून की सवारी की योजना बनाई है। जिसके लिए कंपनियों से ई-प्रस्ताव मांगे गए हैं। इच्छुक कंपनियों के लिए 27 जून को सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैठक होनी है। टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई है और तकनीकी बोलियां 7 जुलाई को खोली जाएंगी। इस योजना में केवल अनुभवी कंपनियों को ही भाग लेने की अनुमति है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!