गुरुग्राम के सेक्टर-37 के हिट एंड रन के आरोपी इंजीनियर को पुलिस ने दबोचा, LLB स्टूडेंट को उड़ाने के बाद अब आरोपी ने बनाया झपकी का बहाना

Gurugram News: दिल्ली के पास गुरुग्राम के सेक्टर-37 में मंगलवार सुबह एलएलबी के छात्र को टक्कर मारने वाली कार के चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि स्कोडा कार सवार सिविल इंजीनियर ने छात्र और उसके दोस्त को टक्कर मारी थी। हादसे में छात्र की मौत हो गई थी।
पुलिस ने आरोपी कार चालक नूरपुर बोहरा कलां निवासी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोहित ने पूछताछ में बताया कि वह एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर है और सेक्टर-14 में पीजी में रहता है। मंगलवार देर रात वह कंपनी से काम खत्म कर पीजी लौट रहा था, तभी उसे गाड़ी चलाते हुए नींद आ गई। नींद में ही उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
सड़क किनारे बात कर रहे थे दोस्त
ओम नगर निवासी हर्ष मंगलवार सुबह अपने दोस्त अभिषेक के साथ चंचल होटल में खाना खाने गया था। खाना बनने में समय लग रहा था, इसलिए वह रेलिंग के पास खड़ा होकर दोस्त से बात करने लगा।
इसी दौरान जयपुर की ओर से एक स्कोडा कार आई और दोनों दोस्तों को टक्कर मार दी। घायल हर्ष को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर-37 पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि एक कार ने दो युवकों को टक्कर मार दी है।
पुलिस मौके पर पहुंची, तो अस्पताल से पता चला कि हादसे में हर्ष नामक युवक की मौत हो गई है। जांच के दौरान हर्ष के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा हर्ष अपने दोस्तों के साथ चंचल होटल में खाना खाने गया था। होटल के पास तेज रफ्तार सफेद रंग की स्कोडा कार ने हर्ष और उसके दोस्त को टक्कर मार दी।
दोस्तों ने हर्ष को सेक्टर-37 स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और कार का नंबर ट्रेस कर चालक मोहित को पकड़ लिया।
नींद आने पर कार क्यों नहीं रोकी?
आरोपी मोहित ने पुलिस को बताया है कि थकान के कारण उसे गाड़ी चलाते समय नींद आ गई थी। हालांकि, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में गाड़ी की तेज रफ्तार साफ दिखाई दे रही है।

जाहिर है कि तेज रफ्तार गाड़ी युवकों को टक्कर मारने के बाद निकल गई। अगर यह दुर्घटना आरोपी के झपकी लेने की वजह से हुई होती तो वह टक्कर के बाद गाड़ी वहीं रोक देता। उसने ऐसा नहीं किया। वह गाड़ी भगा ले गया।













