Gurugram News

Pension : रिटायर्ड पैंशनरों के जीवित होने के प्रमाण पत्र जमा करने की तारीखें जारीं

बीमार व बुजुर्ग पैंशनर जो कहीं आने-जाने में असमर्थ हैं, अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि के माध्यम से घर बैठे दे सकते हैं। इस सेवा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लागू होगा।

Advertisement
Advertisement

Pension : हरियाणा सरकार से रिटायर्ड पैंशनरों को अपनी पैंशन प्राप्त करने के लिए नवम्बर महीने में अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र देना है। इसके लिए जिला कोषाधिकारी नैन्सी यादव ने बताया कि ट्रेजरी, सब ट्रैजरी कार्यालयों से पैंशन प्राप्त कर रहे पैंशनरों को ट्रेजरी कार्यालयों में अपना बायोमेट्रिक जीवन प्रमाण पत्र देना होता है। पैंशनर अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से भी घर बैठे अपना जीवित होने का प्रमाण पत्र दे सकते हैं।

ट्रेजरी कार्यालय गुरुग्राम से लगभग आठ हजार पैंशनर पैंशन प्राप्त कर रहे हैं। किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर A, B, C, D से जिन पैंशनरों का नाम शुरू होता है, उनको दिनांक 3, 4, 6 व 7 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए आना है।

Advertisement

जिन पैंशनरों का नाम E, F, G, H, I और J से शुरू होता है, ऐसे सभी पैंशनर दिनांक 10, 11, 12, 13 व 14 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते हैं।

जिन पैंशनरों के नाम का पहला अक्षर K, L, M, N, O, P, Q, R से शुरू होता है, वे सभी पैंशनर दिनांक 17, 18, 19, 20 व 21 नवम्बर को खजाना कार्यालय में अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते हैं।

अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर S, T, U, V, W, X, Y, Z से नाम शुरू होने वाले सभी पैंशनर दिनांक 24, 25, 26, 27 व 28 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं।

सभी पैंशनरों से अनुरोध है कि उपरोक्त अनुसार निश्चित की गई तिथियों को ही खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र देने आएं, जिससे भारी भीड़ से बचा जा सके। हरियाणा सरकार के जो पैंशनर उप-खजाना सोहना, फरूखनगर व पटौदी से पैंशन प्राप्त कर रहे हैं, उनको अपना जीवन प्रमाण पत्र संबंधित उप-खजाना कार्यालयों में ही देना है।

जीवन प्रमाण पत्र के लिए खजाना कार्यालय में जाते वक्त सभी पैंशनर अपने साथ पैन कार्ड, पीपीओ, आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर आएं। पारिवारिक पैंशनरों को अपना पुनः विवाह न करने का प्रमाण पत्र भी देना होगा। आश्रित बच्चे जो पारिवारिक पैंशन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें परिवार पहचान पत्र के अनुसार अपना आय प्रमाण पत्र भी देना जरूरी है।

बीमार व बुजुर्ग पैंशनर जो कहीं आने-जाने में असमर्थ हैं, अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि के माध्यम से घर बैठे दे सकते हैं। इस सेवा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लागू होगा। इसके लिए लिंक
https://www.ippbonline.com/web/ippb/digital-life-certificate पर जाकर यह सेवा प्राप्त की जा सकती है।

सभी पैंशनरों को सूचित किया जाता है कि पैंशनर अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में आधार फेस आरडी व जीवन प्रमाण फेस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी अपना जीवित होने का प्रमाण घर बैठे दे सकते हैं।

सभी शनिवार के साथ रविवार दिनांक 05 नवम्बर को खजाना / उप-खजाना कार्यालयों की छुट्टी रहेगी।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!