Gurugram News

Bulldozer Action : हीरो होंडा चौक से सेक्टर 33 तक जमकर चला बुलडोज़र, कई अवैध निर्माण किए ध्वस्त

Advertisement
Advertisement

Bulldozer Action : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मंगलवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। नोडल अधिकारी आरएस बाठ के नेतृत्व में नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने सेक्टर-33 क्षेत्र में दो निर्माणाधीन कमर्शियल भवनों को तोड़ दिया, जो नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्मित किए जा रहे थे।

कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से दोनों भवनों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। इस मौके पर निगम के कनिष्ठ अभियंता वरूण वशिष्ठ, पुलिस बल तथा फील्ड स्टाफ मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में बिना स्वीकृत नक्शे के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement

इसी क्रम में इनफोर्समेंट टीम ने हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक तक सडक़ के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को भी हटाया। इस दौरान सडक़ किनारे की रेहडिय़ां, खोखे, टपरीनुमा ढाबे और अन्य अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। टीम ने अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। निगम का उद्देश्य गुरुग्राम को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और नियोजित शहर बनाना है, जहां नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!