Gurugram News

Pataudi News : पटौदी में अवैध कॉलोनी पर गरजा बुलडोज़र, कई एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी ध्वस्त

इस अभियान के दौरान पटौदी इलाके के जाटौली गाँव के राजस्व एस्टेट में 4 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई हुई । यहाँ 16 डीपीसी (DPC) और पूरे कच्चे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया । 

Advertisement
Advertisement

Pataudi News : शुक्रवार को गुरुग्राम के पटौदी शहरी इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कॉलोनियों पर सफलतापूर्वक तोड़फोड़ अभियान चलाया गया है । यह कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभागी एन्फोर्समेंट द्वारा की गई जिसमें दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया ।

Pataudi News Demolition Drive Bulldzoer (2)

Advertisement

इस अभियान के दौरान पटौदी इलाके के जाटौली गाँव के राजस्व एस्टेट में 4 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई हुई । यहाँ 16 डीपीसी (DPC) और पूरे कच्चे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया ।

Pataudi News Demolition Drive Bulldzoer (2)

इसके अलावा पटौदी गाँव के राजस्व एस्टेट में 2 एकड़ में विकसित की जा रही एक अन्य अवैध कॉलोनी पर भी बुलडोजर चला । इस कॉलोनी में 1 ढांचा, 2 चारदीवारी (Boundary wall), 2 डीपीसी, प्लाटों का सीमांकन (demarcation) और पूरा कच्चा सड़क नेटवर्क तोड़ दिया गया ।

Pataudi News Demolition Drive Bulldzoer (2)

डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा है कि अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी । लोगों से अपील की गई है कि वे अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!