Pataudi News : पटौदी में अवैध कॉलोनी पर गरजा बुलडोज़र, कई एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी ध्वस्त
इस अभियान के दौरान पटौदी इलाके के जाटौली गाँव के राजस्व एस्टेट में 4 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई हुई । यहाँ 16 डीपीसी (DPC) और पूरे कच्चे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया ।

Pataudi News : शुक्रवार को गुरुग्राम के पटौदी शहरी इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कॉलोनियों पर सफलतापूर्वक तोड़फोड़ अभियान चलाया गया है । यह कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभागी एन्फोर्समेंट द्वारा की गई जिसमें दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया ।

इस अभियान के दौरान पटौदी इलाके के जाटौली गाँव के राजस्व एस्टेट में 4 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई हुई । यहाँ 16 डीपीसी (DPC) और पूरे कच्चे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया ।

इसके अलावा पटौदी गाँव के राजस्व एस्टेट में 2 एकड़ में विकसित की जा रही एक अन्य अवैध कॉलोनी पर भी बुलडोजर चला । इस कॉलोनी में 1 ढांचा, 2 चारदीवारी (Boundary wall), 2 डीपीसी, प्लाटों का सीमांकन (demarcation) और पूरा कच्चा सड़क नेटवर्क तोड़ दिया गया ।

डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा है कि अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी । लोगों से अपील की गई है कि वे अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें।