Murder Case : गुरुग्राम पुलिस ने 24 घंटों में सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस, चुनाव नहीं लड़ने दिया तो ले ली जान
पुलिस को बुधवार को किंगडम ऑफ ड्रीम्स सेक्टर-29 गुरुग्राम के पास पार्किंग में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा होने की सूचना मिली थी

Murder Case : गुरुग्राम पुलिस ने महज 24 घंटे में एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए 30 वर्षीय ऑटो चालक की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या ऑटो एसोसिएशन के प्रधानी चुनाव में इलेक्शन न लड़ने देने की पुरानी रंजिश के चलते की गई थी ।
खून से लथपथ मिला था शव
पुलिस को बुधवार को किंगडम ऑफ ड्रीम्स सेक्टर-29 गुरुग्राम के पास पार्किंग में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा होने की सूचना मिली थी । घटनास्थल पर पहुंची डीएलएफ सेक्टर-29 थाना पुलिस ने एफ.एस.एल. और डॉग स्क्वार्ड की मदद से जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक की पहचान गौरव (उम्र-30 वर्ष), निवासी अर्जुन नगर, गुरुग्राम के रूप में हुई । मृतक भी गुरुग्राम में ऑटो चलाने का काम करता था । पुलिस ने तुरंत हत्या (धाराओं के तहत) का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी ।
रंजिश बनी हत्या का कारण
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना के ठीक अगले दिन वीरवार को मुख्य आरोपी सुभाष (उम्र-30 वर्ष), निवासी अलवर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया । आरोपी सुभाष भी गुरुग्राम में ऑटो चलाता है ।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक गौरव ने उसे ऑटो एसोसिएशन के प्रधानी चुनाव में इलेक्शन नहीं लड़ने दिया था । इसी पुरानी रंजिश के चलते वह गौरव को मारने की फिराक में था। आरोपी ने बताया कि 28/29 अक्टूबर 2025 की रात को जब गौरव उसे इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन पर मिला, तो वह उसे अपने ऑटो में बैठाकर किंगडम ऑफ ड्रीम्स सैक्टर-29 ले गया । सुनसान जगह पर सुभाष ने पत्थर से सिर पर वार करके गौरव की बेरहमी से हत्या कर दी।