Operation Trackdown की बड़ी कामयाबी: 24 घंटे में 6 अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, 5 पिस्टल बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की निरंतर और प्रभावी कार्यवाही का हिस्सा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कई का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।

Operation Trackdown : अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत 24 घंटे के भीतर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस की विभिन्न अपराध शाखाओं ने एक दिन में अवैध हथियारों सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से पांच देसी पिस्टल/ कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की निरंतर और प्रभावी कार्यवाही का हिस्सा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कई का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।
प्रमुख गिरफ्तारियां और बरामदगी:
- सलीम (निवासी नूंह): इसे सेक्टर- 37D स्थित आईएलडी हाउसिंग सोसायटी रोड से एक देसी कट्टे के साथ काबू किया गया।
- सोनू उर्फ ब्लैंडर उर्फ हनी (निवासी दिल्ली/ गुरुग्राम ): इसे नाथूपुर, मोलसरी रोड से एक पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी सुजीत (निवासी बिहार) को भी अवैध हथियार सहित घूमने के आरोप में पकड़ा गया। आरोपी सोनू उर्फ ब्लैंडर का पहले भी लूट और भारतीय न्याय संहिता के तहत आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
- राहुल उर्फ अभय जोशी (निवासी नई दिल्ली): अपराध शाखा सेक्टर-39 ने इसे सेक्टर- 10 गुरुग्राम से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
- साहिल (निवासी नूंह/गुरुग्राम): द्वारिका एक्सप्रेस-वे सेक्टर- 9A पर काबू किए गए साहिल के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। साहिल का भी चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक रिकॉर्ड है।
- अहसान राणा (निवासी करनाल/मुजफ्फरनगर ): इसे नाहरपुर रूपा की ट्रोला पार्किंग से एक पिस्टल के साथ दबोचा गया। अहसान राणा सबसे गंभीर आरोपी है, जिसके खिलाफ हत्या , हत्या के प्रयास , डकैती और छीना-झपटी सहित कुल 12 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर- 10 , अपराध शाखा सिकंदरपुर और अपराध शाखा सेक्टर- 39 की टीमों ने यह संयुक्त कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को संबंधित अभियोगों के तहत नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे ताकि शहर में अवैध हथियारों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।












