Old Gurugram Metro Route पर बनने वाले 9 स्टेशनों के लिए जगह तय की गई, इन जगहों पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन

इसके तहत निर्माणाधीन एजेंसी ने पाइलिंग की तीन मशीन लगाकर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत मिलेनियम सिटी सेंटर से बख्तावर चौक के बीच में तेज गति से काम चल रहा है

Old Gurugram Metro Route : ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रुट के दूसरे चरण में बनने वाले 9 मेट्रो स्टेशन किए Gurugram Metro Rail Limited ने जगह तय कर ली है । इस रुट पर बनने वाले सभी मेट्रो स्टेशन में दोनों तरफ से Entry और Exit की व्यवस्था करने के लिए Haryana Shahri Vikas Pradhikaran से जमीन से जुड़ी जानकारी मांगी गई है ।

GMRL ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को तीन चरणों में बांटा है । पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Millennium City Centre Metro Station) से लेकर सेक्टर-नौ तक मेट्रो रुट और स्टेशन तैयार किए जाएंगे । दूसरे चरण में सेक्टर-नौ से लेकर डीएलएफ साइबर सिटी तक मेट्रो का निर्माण होगा । तीसरे चरण में सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो तैयार किया जाएगा। पहले चरण का टेंडर आबंटित किया जा चुका है।

इसके तहत निर्माणाधीन एजेंसी ने पाइलिंग की तीन मशीन लगाकर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत मिलेनियम सिटी सेंटर से बख्तावर चौक के बीच में तेज गति से काम चल रहा है । इन स्टेशनों में सेक्टर-सात, चार, पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए शामिल है ।

जीएमआरएल के एक अधिकारी के मुताबिक अधिकांश मेट्रो स्टेशन को सड़क के बीचों-बीच तैयार किया जाएगा । प्रवेश और निकासी द्वार मेट्रो स्टेशन के आसपास लगती जमीन में बनाए जाएंगे । इसमें कुछ जगह हरित क्षेत्र है तो कुछ जगह निजी लोगों की है।

जमीन से जुड़ी जानकारी देने का आग्रह एचएसवीपी प्रशासक और संपदा अधिकारी से किया है। एचएसवीपी की जमीन है तो वह निशुल्क मिल जाएगी। लोगों की जमीन है तो जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति, जमीन मालिक से जमीन खरीदने के सिलसिले में बात करेगी।

सेक्टर-पांच से रेलवे स्टेशन की योजना बन रही

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को सेक्टर-पांच से रेलवे स्टेशन से जोड़ने की योजना भी बनाई जा रही है। यह मेट्रो मार्ग करीब दो किलोमीटर लंबा होगा। वैसे तो यह मार्ग भोंडसी से लेकर रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो का हिस्सा था, लेकिन इसे ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो में शामिल किया है। इस हिस्से में दो स्टेशन के निर्माण पर विचार किया जा रहा है।

सड़क की पैमाइश के बाद अड़चन दूर की जाएगी

हीरो होंडा चौक से लेकर सेक्टर-101 तक मेट्रो के निर्माण में कई वैध और अवैध मकान आ रहे हैं। इसको लेकर जीएमआरएल और एचएसवीपी की तरफ से सड़क की पैमाइश की जा रही है। पैमाइश के बाद सड़क निर्माण के बीच में आ रहे मकानों और दुकानों को जमीन खरीद नीति की मदद से हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

मेट्रो डिपो का निर्माण 409 करोड़ से होगा

सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो के निर्माण को लेकर जीएमआरएल ने करीब 409 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर लिया है। इसके तहत जल्द टेंडर जारी किया जाएगा। इसके बाद कार्य शुरू करवाकर इसे निर्धारित समय में पूरा करने का लक्ष्य रखा जाएगा। करीब 45 एकड़ जमीन पर मेट्रो डिपो तैयार होना है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!