Delhi NCR News

Noida News: ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी, 60 मीटर चौड़ी सड़क पर बनेंगे 2 यूटर्न, जड़ से खत्म होगी जाम की समस्या

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गौर चौक से तिगरी तक 60 मीटर चौड़ी सड़क पर दो यू-टर्न बनाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।

Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गौर चौक से तिगरी तक 60 मीटर चौड़ी सड़क पर दो यू-टर्न बनाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। अगले कुछ सालों में आबादी और बढ़ेगी। ऐसे में सड़क डिजाइन और यू-टर्न पर काम शुरू हो गया है। इन दो टर्न से ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और आसपास की सोसायटियों में रहने वाले लोगों को सुविधा होगी।

दो यू-टर्न के निर्माण पर तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अब तक चार यू-टर्न बनाए जा चुके हैं। खजूर चौक के पास तिगरी गोल चक्कर से पहले बनने वाले यूटर्न से गौर सिटी-टू की ओर आवागमन में सुविधा होगी।

गौर सिटी-टू में 40 हजार से अधिक लोग रहते हैं
वाहन चालकों को तिगरी गोल चक्कर से नहीं आना पड़ेगा, जिससे तिगरी गोल चक्कर पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। एनएच-24 से गाजियाबाद की ओर आवागमन आसान हो जाएगा। गौर सिटी-2 में 10 से अधिक सोसायटियां हैं, जिनमें 40,000 से अधिक लोग रहते हैं।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को सुबह और शाम के व्यस्त समय में जाम से जूझना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए प्राधिकरण ने प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही आवश्यक स्थानों पर यू-टर्न बनाने जैसे अन्य विकल्पों पर काम करना शुरू कर दिया है।

इसके तहत गौर चौक से तिगरी के बीच गौर सिटी-टू सोसायटी के सामने और खजूर चौक से पहले दो यू-टर्न बनाए जाएंगे। वाहन चालकों को तिगरी गोलचक्कर से घूमकर नहीं आना पड़ेगा, जिससे तिगरी गोलचक्कर पर भी जाम कम लगेगा।

ग्रेनो वेस्ट में बनाए गए पांच यू-टर्न
इसके तहत गौर चौक से तिगरी के बीच गौर सिटी-टू सोसायटी के सामने और खजूर चौक से पहले दो यू-टर्न बनाए जाएंगे। वाहन चालकों को तिगरी गोलचक्कर से घूमकर नहीं आना पड़ेगा, जिससे तिगरी गोलचक्कर पर भी जाम कम लगेगा। ग्रेनो वेस्ट में पांच यूटर्न बने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पांच यूटर्न बनकर तैयार हो चुके हैं।

इनमें गौर चौक और इटेडा गोल चक्कर के बीच दो, इटेडा और एकमूर्ति गोल चक्कर के बीच दो और एकमूर्ति और रोजा गोल चक्कर के बीच दो यूटर्न शामिल हैं। इसके अलावा चार यूटर्न पहले से ही बन चुके हैं। 130 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर पाई-1 के पास एक यूटर्न भी बनकर तैयार हो चुका है।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!