LPG Cylinder Price: जुलाई की 1 तारीख लाई गुड न्यूज, बेहद सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर की नई कीमतें
Gas Cylinder Price: जुलाई महीने ने आते ही गैस उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले करा दी है। आपको बताते हुई बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि रकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती की घोषणा कर दी है।

LPG Cylinder Price: जुलाई महीने ने आते ही गैस उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले करा दी है। आपको बताते हुई बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि रकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती की घोषणा कर दी है। LPG Price
सभी ध्यान दें आज 19 किलोग्राम का कमर्शियल गैस सिलेंडर 58.5 रुपए सस्ता हो गया है. इससे पहले 1 जून को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर 24 रुपए सस्ता हुआ था. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की तो इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपए बनी हुई है. पर आगे इसमें भी कटौती की जा सकती है। LPG Price
New price of commercial gas cylinder 1 July
चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का नया रेट 1823 रुपए हो गया है जबकि पहले 1881 रुपए था. कोलकाता में अब गैस सिलेंडर का नया रेट 1769 रुपए होगा जबकि पहले 1826 रुपए था. दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत अब 1665 रुपए होगी जबकि पहले 1723.50 रुपए में मिलता था. वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1616 रुपए में मिलेगा जबकि पहले कीमत 1674.50 रुपए थी. LPG Price