Delhi NCR News: दिल्ली में 415KM तक लंबी सड़कों की बदलेगी तस्वीर, केंद्र सरकार खर्च करेगी 950 करोड़
Delhi New Road Project: दिल्ली की सड़कों पर अब सफर शानदार होने वाला है। आपको बता दें केंद्रीय सड़क निधि से लोक निर्माण विभाग 415 किलोमीटर की सड़कों पर सफर आसान बनाने के लिए पुनर्निर्माण की योजना बना रहा है। इससे इन सड़कों पर आवाजाही आसान होने से जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

Delhi NCR News: दिल्ली की सड़कों पर अब सफर शानदार होने वाला है। आपको बता दें केंद्रीय सड़क निधि से लोक निर्माण विभाग 415 किलोमीटर की सड़कों पर सफर आसान बनाने के लिए पुनर्निर्माण की योजना बना रहा है। इससे इन सड़कों पर आवाजाही आसान होने से जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
415 किलोमीटर सड़कों को लगेंगे चार चाँद
आपको बता दें इसके लिए 950 करोड़ रुपये की सहायता के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। राजधानी में पीडब्ल्यूडी के तहत करीब 1400 किलोमीटर की सड़कें आती हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि 415 किलोमीटर सड़कों को चिन्हित किया गया है।
इसमें से कई सड़कें पिछले सात-आठ वर्षों से जर्जर हालत में हैं। गड्ढे और टूटी परतों की वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को जाम से भी जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कभी केंद्र की सहायता का लाभ नहीं उठाया, जबकि केंद्रीय सड़क निधि जैसी योजनाएं पहले से उपलब्ध थीं।
अब हम केंद्र सरकार से उसी निधि के तहत पैसे लेकर उन सड़कों को ठीक करने का काम करेंगे। मंत्री ने बताया कि फरवरी 2025 में सरकार बनने के बाद से अब तक 150 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की जा चुकी है। करीब 100 किलोमीटर सड़क पर काम जारी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
इस वित्तीय वर्ष में सरकार कम से कम 500 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य लेकर चल रही है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि, जिन सड़कों को प्रस्ताव में शामिल किया गया है उनमें रिंग रोड और आउटर रिंग रोड, मथुरा रोड, महिपालपुर-गुरुग्राम रोड, महरौली बदरपुर रोड, दिल्ली हरियाणा को जोड़ने वाली नजफगढ़ क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कें जैसे नजफगढ़ ढांसा रोड, नजफगढ़ ककरौला रोड और फ्लाईओवर शामिल हैं। Delhi New Road Project