OYO Room बुकिंग के नए नियम: अब आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं ले सकेंगे होटल या हॉस्टल

Oyo Room : देशभर में होटल बुकिंग और पहचान सत्यापन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब OYO सहित किसी भी होटल, हॉस्टल या इवेंट आयोजक को ग्राहकों की Aadhaar कार्ड फोटोकॉपी मांगने या उसे स्टोर करने की अनुमति नहीं होगी। इसके स्थान पर अब एक नया सुरक्षित डिजिटल ऑफलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किया जाएगा।
क्यों बदले गए नियम ?
UIDAI के अनुसार, ग्राहकों से आधार की फिजिकल कॉपी लेना और उसे स्टोर करना निजता और डेटा सुरक्षा के लिए जोखिम भरा है। इसी कारण अब कंपनियों को आधार आधारित वेरिफिकेशन करने से पहले UIDAI में अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा।
नई प्रणाली में होटल या संगठन सीधे आपके आधार कार्ड की कॉपी नहीं लेंगे, बल्कि UIDAI द्वारा विकसित QR-कोड आधारित ऑफलाइन वेरिफिकेशन या स्पेशल ऐप के जरिए आपकी पहचान सत्यापित करेंगे।
कैसे होगा नया वेरिफिकेशन ?
होटल/संस्था QR-कोड स्कैन कर पहचान सत्यापित करेगी।
कोई आधार नंबर या फोटोकॉपी स्टोर नहीं की जाएगी।
UIDAI का नया ऑफलाइन वेरिफिकेशन ऐप अभी बीटा टेस्टिंग में है।
अगले 18 महीनों में देशभर में इसे लागू करने की योजना है।
ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा ?
अब OYO रूम चेक-इन पर आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं।
आपकी व्यक्तिगत जानकारी अधिक सुरक्षित रहेगी।
पहचान की पुष्टि केवल डिजिटल और सुरक्षित माध्यम से होगी।
OYO और अन्य होटल क्या करेंगे?
OYO सहित सभी होटल चेन को UIDAI के नियमों का पालन करते हुए
ग्राहक की पहचान की पुष्टि नए डिजिटल तरीके से करनी होगी,
किसी भी तरह की आधार फोटोकॉपी या डिजिटल स्कैन को रखने की अनुमति नहीं होगी।
UIDAI का उद्देश्य
UIDAI का कहना है कि यह कदम आधार डेटा को गलत हाथों में जाने से रोकने और वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरी तरह पेपरलेस और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है।














