ग़ज़ब Haryana : लाडो लक्ष्मी योजना में पुरुषों ने भी भर दिए आवेदन, 25 हज़ार फ़र्ज़ी पकड़े
30 नवंबर तक इस स्कीम के लिए कुल 9 लाख 52 हजार महिलाओं ने आवेदन किया था, जबकि करीब 7 लाख 13 हजार महिलाएं ही नियम-शर्तों के दायरे में आती हैं।

Haryana : हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी लाडो लक्ष्मी योजना’ में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए राज्य भर में 25 हजार फर्जी आवेदन पकड़े गए हैं। इन फर्जी आवेदनों को पकड़कर अब तक रद्द कर दिया गया है।
जांच में पता चला है कि इस स्कीम के तहत ₹2100 की राशि प्राप्त करने के लिए कुछ पुरुषों ने भी महिलाओं का नाम-पता और फोटो लगाकर आवेदन कर दिया था।

बाहरी राज्यों की संलिप्तता: फर्जीवाड़े के तार केवल हरियाणा तक सीमित नहीं हैं। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान की महिलाओं ने भी इस योजना का लाभ उठाने की कोशिश की थी।
फर्जी डोमिसाइल का शक: हरियाणा में रह रहे दूसरे राज्यों के कुछ लोगों द्वारा फर्जी डोमिसाइल बनवाकर आवेदन करने का भी शक है।
30 नवंबर तक इस स्कीम के लिए कुल 9 लाख 52 हजार महिलाओं ने आवेदन किया था, जबकि करीब 7 लाख 13 हजार महिलाएं ही नियम-शर्तों के दायरे में आती हैं।
यूनिक आईडी में छेड़छाड़: इन आवेदनों में 1,237 ऐसे भी मिले, जिनमें फोटो तो महिलाओं की थी, लेकिन आवेदन करने वाला पुरुष था। उन्होंने पुरुषों की फोटो लगाकर आवेदन किया था।
PPP का दुरुपयोग: यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र (PPP) बनाया गया। PPP में प्रत्येक परिवार को एक 8 अंकों की यूनिक आईडी दी जाती है, जिससे उन्हें सरकारी स्कीमों का लाभ मिलता है। जांच में पता चला कि कुछ लोगों ने इस आईडी से छेड़छाड़ करके आवेदन किया था।
मुख्यमंत्री आवास पर कार्यकारी अधिकारी कैलाश सैनी ने बताया कि सभी पकड़े गए फर्जी आवेदनों की जांच की जा रही है।












