New Expressway: देश में 40000 करोड़ के खर्च  से बनेगा 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे,  करोड़ों किसानों को होगा फायदा 

New Expressway: 15 घंटे का सफर अब सिर्फ 7 घंटे में पूरा होगा. 745 किलोमीटर की इस यात्रा में समय का पता नहीं चलेगा, क्योंकि राह में ऐसे इंतजाम किए जाएंगे. यह संभव होगा पुणे-बेंगलुरु Expressway से, जिसका निर्माण तेजी से चल रहा है. देश में आईटी सिटी के नाम से मशहूर पुणे और बेंगलुरु दोनों शहरों के बीच इस Expressway के बनने से कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी. इस ग्रीनफील्ड Expressway का निर्माण मोदी सरकार की भारतमाला परियोजना के दूसरे चरण के हिस्से के तहत किया जा रहा है. पुणे-बेंगलुरु Expressway दोनों राज्यों के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. आइये आपको बताते हैं इस Expressway से जुड़ी पूरी डिटेल…. New Expressway

क्या है रूट

पुणे-बेंगलुरु Expressway कर्नाटक में अथानी तालुक के बोम्मानल से शुरू होगा. यह Expressway बेलगावी, नारगुंड और चित्रदुर्ग समेत अन्य जिलों से निकलेगा. वहीं, महाराष्ट्र में पुणे, सांगली और सतारा जिले से गुजरेगा.New Expressway

7 घंटे में 15 घंटे का सफर

मैजिक ब्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, 700 किलोमीटर लंबे पुणे-बेंगलुरु Expresswayके बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी 95 किलोमीटर घट जाएगी, साथ ही ट्रैवल टाइम भी 15 घंटे से घटकर 7 घंटे रह जाएगा.New Expressway

इस Expressway पर 22 इंटरचेंज, 55 फ्लाईओवर और 5 किलोमीटर लंबा आपातकालीन रनवे है, साथ ही रोड के दोनों ओर वृक्षारोपण किया गया है. फिलहाल, दोनों शहरों के बीच NH-48 के जरिए सफर किया जाता है लेकिन इस हाईवे पर भारी ट्रैफिक और लॉन्ग-डिस्टेंस से यात्री काफी परेशान होते हैं. लेकिन, पुणे-बेंगलुरु Expressway के तैयार हो जाने से सीधा और ट्रैफिक रास्ता मिलेगा. इस Expressway के आसपास नए टाउनशिप, इंडस्ट्रियल पार्क, लॉजिस्टिक्स हब और होटल-रेस्टोरेंट ज़ोन विकसित किए जाएंगे.New Expressway

इस Expresswayके जरिए जहां यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं माल परिवहन में समय और लागत में 30-40% की बचत होगी. चूंकि, पुणे और बेंगलुरु दोनों आईटी सिटी हैं इसलिए यहां इस Expressway के तैयार होने से मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को नई गति मिलेगी.New Expressway

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!