Haryana News

Expressway: यूपी का ये शहर बनेगा कनेक्टिविटी का हब, एक्सप्रेसवे और हाइवे से बदल जाएगा पूरा नक्शा

Expressway:  ग्रेटर नोएडा फेस 2 को अब और भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है. यहां 4 प्रमुख Expressway , 3 राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग से कनेक्टिविटी बनाई जाएगी. इस योजना के तहत यहां फ्लाईओवर, अंडरपास और इंटरचेंज बनाए जाएंगे, जिससे यातायात में आसानी होगी. इसके साथ ही, ट्रेनों, नमो भारत और मेट्रो की आधुनिक सुविधाओं को भी इस क्षेत्र में लाया जाएगा. यह सभी सुविधाएं मास्टर प्लान 2041 का हिस्सा हैं.Expressway

नए शहर के निर्माण की योजना
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि ग्रेटर नोएडा फेस 2 के तहत नया शहर बसाया जाएगा. इस परियोजना में गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद के 144 गांवों को शामिल किया जाएगा. इस नए शहर का विकास 33,715 हेक्टेयर क्षेत्र में होगा. योजना के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा फेस 2 को यमुना Expressway, ईस्टर्न पेरिफेरल Expressway, नोएडा-ग्रेटर नोएडा Expressway, राष्ट्रीय राजमार्ग 91, राष्ट्रीय राजमार्ग 34 और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 से जोड़ा जाएगा.Expressway

गंगा Expresswayभी जुड़ेगा
गंगा Expresswayको भी इस परियोजना में जोड़ा जाएगा, जिससे उत्तर-दक्षिण और उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. गंगा Expressway ग्रेटर नोएडा की पूर्वी सीमा से सटा हुआ है, जिससे प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के साथ क्षेत्रीय परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा. इससे ग्रेटर नोएडा में आने-जाने की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी.Expressway

इसके अलावा, ऊपरी गंगा नहर Expresswayभी इस योजना में शामिल है, जो शोना, पल, बुलंदशहर से होकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सीमा तक जाएगा. इससे ग्रेटर नोएडा फेस 2 में प्रवेश और भी सरल हो जाएगा.

क्या बोले मुख्य कार्यपालक अधिकारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार ने इस बारे में बताते हुए कहा कि, मास्टर प्लान 2041 के तहत ग्रेटर नोएडा फेस 2 में परिवहन सुविधाओं को नया रूप दिया जाएगा. इस नए शहर को Expresswayऔर राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा जाएगा, जिससे यहां आने-जाने में काफी आसानी होगी.

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!