New Buses : दिवाली पर हरियाणा रोड़वेज की गुरुग्राम से जयपुर और चंडीगढ के लिए एक्सट्रा बसों का टाइम टेबल

जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहार के दौरान बढ़ते यातायात और यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

New Buses : हरियाणा राज्य परिवहन, गुरुग्राम ने दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2025 तक विशेष बस सेवाओं की घोषणा की है । जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहार के दौरान बढ़ते यातायात और यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम से चंडीगढ़ मार्ग पर कुल 21 अलग-अलग समय पर बसें उपलब्ध होंगी, जिनमें साधारण, एचवीएसी और वोल्वो बसें शामिल हैं। साधारण बसें सुबह 4:00, 5:00, 6:00, 7:00, 8:00, 8:30, 9:15, 10:30, 11:00, दोपहर 1:30 और रात 11:20 बजे चलेंगी। एचवीएसी बसें सुबह 3:30, 5:30, 6:30, 7:30, 9:45, शाम 5:00 और रात 9:00 बजे उपलब्ध होंगी। वोल्वो बसें सुबह 5:00, दोपहर 11:30 और रात 10:00 बजे संचालित होंगी।

गुरुग्राम से जयपुर मार्ग पर 11 अलग-अलग समय पर बसें चलेंगी। इन बसों के प्रस्थान समय सुबह 5:00, 5:30, 6:00, 6:30 और 7:00 बजे हैं, इसके बाद 8:30, 9:00 और 9:30 बजे, दोपहर में 12:00 बजे और शाम को 4:00 तथा 5:00 बजे हैं।

अन्य मार्गों और शहरों के लिए बस समय इस प्रकार हैं-बैजनाथ शाम 4:10, पंचरूखी शाम 3:50, कटरा दोपहर 12:00, शिमला शाम 7:00। आगरा सुबह 4:30, 6:00, 6:30, 7:00, 7:30, 7:50, 8:20, 9:20, दोपहर 12:00 और 1:30 बजे, अलीगढ़ सुबह 7:00 और 7:30, मुरादाबाद सुबह 6:30 और 7:30, हरिद्वार सुबह 7:00, देहरादून सुबह 7:30, हल्द्वानी सुबह 8:15, टनकपुर सुबह 9:30। सिरसा सुबह 5:00, 9:00 और 11:00, जींद सुबह 8:00 और दोपहर 2:00, रोहतक सुबह 8:30, 9:30, 10:30, 11:30 और शाम 5:00, 5:40, 6:30, 7:00, रेवाड़ी सुबह 8:30, 9:00, 9:30, 10:00 और शाम 4:00, 5:00, 6:00, 7:00, कोसली सुबह 6:45, 8:10, 9:06, 10:06, दोपहर 12:54, 2:42, 3:10, 3:45, 4:10 और 5:06 बजे चलेंगी।

उन्होंने बताया कि निरीक्षक दुलीचंद, 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सभी बस सेवाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करेंगे। यात्रियों की सुविधा और बस संचालन की निगरानी के लिए सहायक निरीक्षक और उप-निरीक्षक भी तैनात रहेंगे। सुबह 04:00 से 12:00 तक निरीक्षक महाबीर तथा उप-निरीक्षक जगदीश और अजय कार्य करेंगे। दोपहर 12:00 से 20:00 तक उप-निरीक्षक अशोक, रामखिलाड़ी और सुरेश बस संचालन और यात्रियों की सुविधा की निगरानी करेंगे।

यात्रियों के लिए बस स्टैंड पर जानकारी प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए वे 0124-4912626 और 0124-2320222 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!