Haryanvi Dance Video: छोरी तूँ बिंदास गाने पर Muskan Baby ने टाइट कुर्ती में मटकाया जोबन, दीवानों ने खूब उछाले गुलाबी नोट
Muskan baby Dance Video: हरियाणवी डांस में सपना के साथ साथ अन्य कई डान्सर हैं जो दिलों पर राज करती हैं। उन्हीं में से एक नाम है मुस्कान बेबी। मुस्कान बेबी अपने लटके झटकों से पसीने छुड़ाने में माहिर है। इसलिए आज उनके इतने सारे फेन्स हैं।

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांस में सपना के साथ साथ अन्य कई डान्सर हैं जो दिलों पर राज करती हैं। उन्हीं में से एक नाम है मुस्कान बेबी। मुस्कान बेबी अपने लटके झटकों से पसीने छुड़ाने में माहिर है। इसलिए आज उनके इतने सारे फेन्स हैं।
इन दिनों मुस्कान का एक नया डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मुस्कान की अदाओं ने सबका दिल जीत लिया है। इस डांस में मुस्कान बेबी छोरी तूँ बिंदास गाने पर डांस करती दिख रही है। मुस्कान की कातिल अदाएं देख लोग जमकर सीटियाँ मार रहे हैं।

हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी की आज तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अब इस गाने पर डांस करते हुए मुस्कान बेबी ने दमदार डांस मूव्स कर अपने फैन्स को कड़ी टक्कर दी है. मुस्कान बेबी का यह डांस वीडियो वैसे तो थोड़ा पुराना है, लेकिन इस वायरल डांस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

मुस्कान बेबी के डांस में एक अलग ही जादू है, जिसके चलते फैंस दीवाने हैं. मुस्कान बेबी अपने डांस मूव्स से हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. मुस्कान बेबी ने स्टेज पर डांस कर फैंस के दिलो-दिमाग पर धमाल मचा दिया है.










