Manisha Case: हरियाणा में सीबीआई को ट्रांसफर हुई टीचर मनीषा मामले की जांच, जानें क्या बोले पिता

Manisha Case: हरियाणा में भिवानी की महिला टीचर मनीषा मौत के मामले में सरकार ने जांच CBI को ट्रांसफर कर दी है। CM की मंजूरी के बाद फाइल भेज दी गई है। वहीं अब इस मामले में मनीषा के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है।
खबरों की मानें, तो मनीषा के पिता संजय अब सीबीआई से न्याय मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं। पिता ने कहा है उन्हें उम्मीद है कि सीबीआई दरिंदों को खोजकर बाहर निकालेगी। वो उस दिन का इंतजार कर रहे हैं।उन्होंने ये भी कहा कि बहुत से लोग उनके घर शौक मनाने आ रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी बेटी के बिना घर सुना लगता है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 11 अगस्त को मनीषा घर से स्कूल के लिए निकली थी। उसके बाद शाम तक घर नहीं लौटी थी। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। वहीं 13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी गांव के खेतों में मिला था। मनीषा के परिवार ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या हुई है। हालांकि, भिवानी पुलिस ने 18 अगस्त को एक सुसाइड नोट दिखाकर इसे सुसाइड बता दिया था। परिजनों और ग्रामीणों ने CBI जांच की मांग की थी। तीन बार पोस्टमार्टम के बाद 21 अगस्त की सुबह ढाणी लक्ष्मण गांव में मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। वहीं परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 20 अगस्त को इस केस को CBI को सौंपने का ऐलान किया था।











