Gurugram News

Manesar News : मानेसर और कासन में नहीं होगा जलभराव, डेढ किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से निकलेगा पानी

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पाइप लाइन डालने का काम पूरा किया जा चुका है । सेक्टर-6 स्थित एसटीपी प्लांट का निर्माण जीएमडीए ने करीब 36 करोड़ रुपये की लागत से किया है

Advertisement
Advertisement

Manesar News : मानेसर नगर निगम क्षेत्र के 2 बड़े गांव मानेसर और नाहरपुर कासन के जल भराव की समस्या का स्थायी सामधान आज नगर निगम ने कर दिया है। नगर निगम मानेसर और जीएमडीए के साझे प्रयास से इन गांवों की गलियों में अब गंदा पानी नहीं भरेगा। निगम की ओर से इस पानी की निकासी का स्थायी समाधान कर दिया गया है । करीब ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत से 1400 मीटर लंबी पाइप लाइन डाल दी गई है।

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पाइप लाइन डालने का काम पूरा किया जा चुका है । सेक्टर-6 स्थित एसटीपी प्लांट का निर्माण जीएमडीए ने करीब 36 करोड़ रुपये की लागत से किया है । पाइप लाइन की मदद से गांव मानेसर और नाहरपुर का गंदा पानी जीएमडीए द्वारा आईएमटी सेक्टर-6 में निर्मित 25 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी प्लांट में पहुंचाया गया।

Advertisement

निगम की ओर से 1400 मीटर की 1200 एमएम पाइप लाइन डाल दी गई है। करीब 150 मीटर लाइन ट्रेंचलैस की गई है। इस काम पर करीब ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत आई है। इस काम के पूरा होने से दोनों गांवों से गंदे पानी की निकासी का स्थायी समाधान कर दिया गया है।

ग्रीनरी बढ़ाने के काम आएगा ट्रीटेड पानी
आयुक्त ने बताया कि एसटीपी प्लांट से साफ हुआ पानी आईएमटी के औद्योगिक क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट में डाला जाएगा। निगम क्षेत्र के पार्कों और निर्माणाधीन साइटों पर निर्माण के लिए इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकेगा ।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!