MCG Action : 45 लाख प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने पर कादरपुर का लाइट ऑफ ड्रीम पार्क सील
निगम अधिकारियों ने राजस्व वसूली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ यह अभियान शहर के सभी जोनों में अब और भी तेज किया जाएगा।

MCG Action : नगर निगम गुरुग्राम (MCG) ने प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों के खिलाफ अपने कड़े रुख को बरकरार रखते हुए आज जोन-4 में बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने कादरपुर स्थित एक प्रमुख प्रॉपर्टी ‘लाइट ऑफ ड्रीम पार्क’ को सील कर दिया है। इस प्रॉपर्टी पर कुल 44 लाख 96 हजार 606 रुपये का भारी-भरकम टैक्स बकाया था।
अधिकारियों ने बताया कि बार-बार नोटिस और सार्वजनिक चेतावनियों को नजरअंदाज करने के बाद यह सख्त कदम उठाया गया है।
संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक के निर्देश पर जेडटीओ बी.एस. छोक्कर के नेतृत्व में निगम की टीम ने मौके पर पहुँचकर सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की। टीम ने प्रॉपर्टी मालिक को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
निगम अधिकारियों ने राजस्व वसूली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ यह अभियान शहर के सभी जोनों में अब और भी तेज किया जाएगा।
निगम का लक्ष्य राजस्व संग्रह को शत-प्रतिशत तक पहुंचाना है, ताकि शहर में नागरिक सुविधाओं और विकास कार्यों को बेहतर गति दी जा सके। नगर निगम गुरुग्राम ने एक बार फिर शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की सीलिंग या कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए तुरंत अपने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान सुनिश्चित करें।